November 10, 2021
नवगछिया के रंगरा में देशी शराब भट्टी को पुलिस ने किया ध्वस्त ||GS NEWS
DESK 04नवगछिया के रंगरा पुलिस ने देशी शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया। इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में रंगरा ओपी के चापर दियारा में ललन मंडल एवं डबला मंडल के बासा पर जमीन के गढ्ढा से अवैध देशी शराब बरामद किया। 35 लीटर देशी शराब, एक हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब, एक गैस चुल्हा, एक गैस, चार ड्राम, दो देकची बरामद किया। पुलिस ने मौके पर से तीन आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित मुकेरी निवासी ललन मंडल, विपिन मंडल, अशोक मंडल हैं। छापेमारी दल में एलटीएफ प्रभारी विनय कुमार, रंगरा ओपी प्रभारी महताब खां, अनि अशोक कुमार सिंह ने सक्रिय योगदान दिया। DESK 04