Category Archives: भारत

Noimg

पांच नगर पालिका क्षेत्र में कुल 95 वार्डों के लिए 1207 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बंद हुआ ईवीएम में || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी 194 बूथों पर 74% लोगों ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग भागलपुर,नगर निकाय के पहले चरण में भागलपुर जिले के पांच नगर पालिका में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई जो संध्या 5 बजे समाप्त हो गई | इस दौरान सुल्तानगंज नगर परिषद, नवगछिया नगर परिषद, और जिले में पहली बार बनाए गए तीन नगर पंचायत पीरपैंती, अकबरनगर और कहल गांव में पहली बार 3 ईवीएम से वोटिंग की प्रक्रिया कराई गई | जिसमें मतदाताओं ने मुख्य पार्षद ,उप मुख्य पार्षद और पार्षद के लिए मतदान किया | 5 नगरपालिका क्षेत्र में कुल 95 वार्डों के लिए मतदान कराई गई जिसमें 194 बूथों पर एक लाख ,37 हजार 793 […]

Noimg

भागलपुर रंग महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन 17 से 19 दिसंबर को कला केंद्र में || GS NEWS

DESK 040

भारतवर्ष के कई राज्यों से शिरकत करेंगे कलाकार भागलपुर, नौवां अखिल भारतीय बहुभाषीय लघु नाटक नुक्कड़ नाटक लोकनृत्य शास्त्री नृत्य एवं रंग जुलूस महोत्सव का आयोजन भागलपुर रंग महोत्सव के तहत 17 से 19 दिसंबर तक लाजपत पार्क कला केंद्र में आयोजित की जा रही है ,कार्यक्रम के आयोजक के रूप में रंगग्राम जान सांस्कृतिक मंच भागलपुर में भारतवर्ष के कई राज्यों से कलाकारों के आने ठहरने एवं खाने पीने की समुचित व्यवस्था कर रखी है, भागलपुर कला केंद्र के मंच पर जिन राज्यों के कलाकार प्रस्तुति देंगे उसमें मणिपुर दिल्ली उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल उड़ीसा मध्य प्रदेश असम झारखंड के अलावे कई राज्य शामिल है, वही आज भागलपुर रंग महोत्सव को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें […]

Noimg

वाणी प्रकाशन ग्रुप के द्वारा साहित्य संसद, भागलपुर पुस्तक मेला, साहित्य चर्चा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय प्रांगण में वाणी प्रकाशन ग्रुप की ओर से पुस्तक मेला का आयोजन किया गया कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य संजय चौधरी डॉक्टर योगेंद्र डॉक्टर अरविंद मधु कांकरिया मीनाक्षी चतुर्वेदी आमोद मिश्र एवं रवि भूषण ने दीप प्रज्वलन कर सामूहिक रूप से किया । इस कार्यक्रम में साहित्य संसद साहित्य चर्चा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, पुस्तक मेला में कई विधाओं के पुस्तक लगे हुए थे, वही साहित्य संस्कृत, साहित्य चर्चा में वक्ताओं ने अपनी अपनी बातों को रखा साथ ही कार्यक्रम में लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के संयोजक दयानंद जायसवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है साहित्य को समृद्ध […]

Noimg

कायाकल्प ने पीएचसी नारायणपुर का किया निरीक्षण बताया बेहतर || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर का मंगलवार को कायाकल्प की टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीएचसी नारायणपुर की सुविधा को बेहतर बताया। टीम में डीसीक्यूए एडीएचएस भागलपुर से डॉक्टर प्रशांत कुमार,रेफरल अस्पताल पीरपैंती के बीपीएम डॉ प्रणव सिंह, डीटीएल केयर भागलपुर के डॉक्टर निंकुश कुमार थे। टीम ने सभी जगहों का निरीक्षण करते हुए हर्बल गार्डन को बढ़िया बताया। पुराने भवन में सुसज्जित तरीके से रोगियों का इलाज हर व्यवस्था के साथ किया जा रहा है जिसे बढ़िया बताते हुए कहा कि यहां सुविधा अच्छी है। प्रसव कक्ष सहित साफ सफाई और अन्य जगह का पीएचसी नारायणपुर का निरीक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार, डॉ दीपक यादव,डॉ अंकित कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर कुमार पासवान, रोशन कुमार […]

Noimg

नवगछिया कोसी नदी बिहार के लिए शोक पर शराब माफियाओं के लिए खजाने की पेटी से कम नहीं || GS NEWS

DESK 040

निभाष मोदी /भागलपुर 31 ड्रम से सैकड़ों लीटर अर्ध निर्मित देसी दारू कोसी नदी के किनारे पानी और कछार के बीच से हुआ बरामद भागलपुर,बिहार में पूर्णरूपेण शराबबंदी कानून लागू हैं, फिर भी शराब माफिया नए-नए तरकीब निकालकर शराब की तस्करी करते दिखते हैं और शराब बनाने का कारोबार भी करते हैं, गौरतलब हो कि कोसी नदी बिहार के लिए शोक नदी के नाम से जानी जाती है पर शराब माफियाओं के लिए यह नदी खजाने की पेटी से कम नहीं है ,जहां शराब माफिया शराब छिपाकर रखने का काम करते हैं, भागलपुर जिले में शराब माफियाओं के द्वारा कोसी नदी के किनारे पानी और कछार के बीच भारी मात्रा में अर्ध निर्मित विदेशी शराब छुपा के रखा गया था, […]

तीन थानों के बदले गए थानाध्यक्ष || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा खरीक थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार, इस्माइलपुर थानाध्यक्ष मणि पासवान की सेवा अवधि 2 वर्ष पूर्ण हो जाने एवं रंगरा थाना अध्यक्ष महताब खान को भागलपुर जिला के लिए विरमित किए जाने और परबत्ता थाना अध्यक्ष रामचंद्र यादव को पुलिस केंद्र वापस बुला लिया जाने के बाद नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पंकज कुमार को परबत्ता थाना, सूबेदार पासवान को खरीक थाना, बिट्टू कमल को रंगरा ओपी, एजाज रिजवी को इस्माइलपुर थाना का थाना अध्यक्ष बनाया है जबकि इस्माइलपुर के थानाध्यक्ष रहे मणि पासवान को पुलिस केंद्र नवगछिया बुला लिया गया है. DESK 04

Noimg

श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन बाबा ने कहा – हरि की भक्ति से हरि को हराएंगे || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया के बाल भारती विद्यालय प्रांगण में यादुका परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के द्वितिय दिन कोलकाता से पधारे परम पूज्य बाल व्यास पंडित श्रीकांत जी शर्मा ने भागवत कथा के सुमिरन का जीवन पर प्रभाव की विस्तृत व्याख्या की. कथा के दूसरे दिन महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया,जिसके कारण महिलाओं की बड़ी संख्या स्थल पर पहुंची. उन्होंने बताया कि कलयुग में अपने जीवन को संवारने और उस परमपिता के समीप जाने का भागवत कथा एक माध्यम है. जिसकी सुमिरन की महिमा शास्त्रों में भी वर्णित है. आज की कथा के अंतिम चरण में राम दरबार की अलौकिक झांकी का दर्शन कराया गया. जिसमें मुख्य यजमान राजेन्द्र यादुका श्री राम चन्द्र की भूमिका में,रीता यादुका माता सीता […]