Category Archives: भारत

Noimg

गोपालपुर के अभिया में काली मेले में बार बालाओं ने लगाए ठुमके.. भीड़ बटोरने के लिए परोसी गई अश्लीलता || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर के अभिया में काली मेले में भीड़ बटोरने के नाम पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। बार बालाओं के ठुमके लगाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान मंच पर बार बालाओं के द्वारा जमकर अश्लीलता परोसा गया। गोपालपुर के अभिया में आयोजित कार्यक्रम में जिस तरह से भोजपुरी गानों पर बार बालाओं द्वारा ठुमके लगाए गए इसका मुख्य मकसद भीड़ इकट्‌ठा करना था। इस दौरान दर्शकों ने जमकर नोटो की बारिश की और यह बार बालाएं नोटों को बटोरती नजर आई। पुलिस के सामने बार बालाओं ने खूब लगाए ठुमकेअभिया में काली मेले में पुलिस के सामने परोसी गई अश्लीलता। वायरल वीडियो में ग्राम पंचायत अभिया -पचगछिया के मुखिया पुत्र भी मंच […]

Noimg

ज्ञानीदास टोला में चल रहे भीषण कटाव के मुद्दे ओर भाजपा ने नवगछिया अनुमंडल परिसर में दिया धरना || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – रंगरा के ज्ञानीदास टोला में कटाव, विस्थापन और पुनर्वास के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी की नवगछिया इकाई ने एक दिवसीय धरना देते हुए प्रशासन को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए, कटाव पीड़ितों के सभी प्रकार की समस्याओं का निदान करने की मांग की है, अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन चलाने के चेतावनी भी दी है. धरना सभा का नेतृत्व भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल कर रहे थे. जबकि मौके पर पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव और संगठन के जिला प्रभारी अभय वर्मन भी मौजूद थे. धरना में ज्ञानीदास टोला से बड़ी संख्या में कटाव पीड़ित भी शामिल हुए. कार्यक्रम के मध्यम से सभी नेताओं में कटाव पीड़ितों के प्रति राज्य सरकार की बेरुखी को आड़े हाथों लिया […]

Noimg

सुलतानगंज प्रखण्ड सभागार में बाढ एंव सुखाड को लेकर अनुश्रमण समिति कि बैठक || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के प्रखण्डu कार्यालय के सभागार में बाढ एंव सुखाड़ को लेकर अनुश्रमण समिति कि एक बैठक कि गई | इस बैठक कि अध्यक्षता सीओ शंभुशारण राय ने कि | बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में विडिओ मनोज कुमार मुर्मू, प्रमुख प्रतिनिधि रामोतार तांती,सांसद प्रतिनिधि पवन केसान थे| बैठक में पंचायत के जनप्रतिनिधि ,पंचायत समिति सदस्य, पंचायत के वार्ड सदस्य सहित सभी राजनैतिक दल के नेताओं के साथ संयुक्त बैठक करते हुये | पंचायत में बाढ एंव सुखाड के बारे में जानकारी लेते हुये जांच रिपोर्ट कि लिस्ट मांगी गई| इस दौरान सीओ शंभुशारण राय ने मिडिया को बताया कि बाढ एंव सुखाड को लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधि, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, राजनैतिक संगठनों के साथ संयुक्त […]

Noimg

लोजपा रामविलास का नवगछिया नगर कार्यकारिणी गठित ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया नया टोला में नगर संगठन विस्तार हेतु लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव सुरेश भगत की अध्यक्षता में किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीतम कुमार सिंह की उपस्थिति में बैठक कर नगर कमेटी का गठन किया गया. स्वर्णदीप कुमार को नगर अध्यक्ष, कैप्टन कन्हैया लाल पासवान को नगर प्रधान महासचिव, अभिमन्यु कुमार को कोषाध्यक्ष एवं राहुल चौधरी, नीरज पोद्दार, साजन मिस्त्री, शंभू पोद्दार, टुनटुन मोदी, महेंद्र पंडित, शिवम मोदी, साजन राय, राजेंद्र मिस्त्री, सुनील साह, उमेश साह, उमेश यादव, बलराम मंडल को नगर कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया. DESK 04

निःशुल्क रक्त जांच शिविर का हुआ आयोजन ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर नगर इकाई के बैनर तले अभाविप के राष्ट्रीय अभियान रक्तगट कार्यक्रम का आयोजन जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में आयोजित किया गया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएफएस प्रांत संयोजक भरत सिंह जोशी ने कहा कि रक्तगट अभियान अभाविप का राष्ट्रीय अभियान है, लोगों को अब अपना रक्त ग्रुप जानना आवश्यक हो गया है क्योंकि अधिकतर विभागों में ब्लड ग्रुप से संबंधित जानकारी मांगी जाती हैं . नगर मंत्री मधुर मिलन नायक ने कहा की विद्यार्थी उत्साहित हो कर अपना अपना रक्त जांच करवा कर ब्लड ग्रुप का जानकारी प्राप्त किया. कॉलेज सह मंत्री ज्योतिष कुमार और पूर्व विश्व विद्यालय के महासचिव अंकुश राज ने अंक वस्त्र देकर सम्मानित किया. लेब टेक्नीशियन गोविंद कुमार ,अनुज […]