February 4, 2025
दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में छह व्यक्ति घायल ||GS NEWS
DESK 101नवगछिया के परवत्ता थाना के छोटी अलालपुर में घरेलू विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में छह व्यक्ति घायल हो गए. घायलों में छोटी अलालपुर निवासी विलास रजक, विलास रजक की पत्नी ललिता देवी. विलास रजक के पुत्र सुजीत कुमार, बिट्टु कुमार, हेमराज रजक घायल है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से गौतम कुमार घायल है. घायलों को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्पताल के चिकित्सकों ने घायलों का इलाज किया. इस संबंध में ललिता देवी ने परवत्ता थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दी है. जिसमें घर घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाई है. आरोपित झकसु रजक, हेमराज रजक, पंकज रजक, बरूण रजक, राहुल रजक, पांडव रजक, बिट्टू रजक, निरंजन रजक, […]