Category Archives: रंगरा चौक

रंगरा : मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से पास करने वाले सभी छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत || GS NEWS

DESK 04 B0

रंगरा – रंगरा चौक प्रखंड के चापर दियारा स्थित मां शारदे कोचिंग सेंटर के तत्वाधान में मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्र छात्राओं को समारोह पूर्वक पुरस्कृत किया गया है. 426 अंक लाकर अपने स्कूल में टॉप करने वाले अभिषेक कुमार को साइकिल देकर सम्मानित किया गया. 417 अंक लाने वाले प्रिंस कुमार और 393 अंक प्राप्त करने वाले सूरज कुमार को साइंस बुक सेट पुरस्कार स्वरूप दिया गया है. वही प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्र-छात्राओं रवि शास्त्री कुमार, अमित कुमार, दीपक कुमार, अनुराधा कुमारी को भी पुरस्कृत किया गया है. समारोह में विद्यालय के संस्थापक लाल बहादुर शाह उर्फ लालू साह, शिक्षक आशीष कुमार, सूरज कुमार, मुख्य अतिथि पृथ्वी चंद्र शर्मा, […]

रंगरा में पागल बंदर का आतंक, कई लोगों को काट कर किया घायल || GS NEWS

DESK 040

रंगरा में बीते पांच दिनों से एक पागल बंदर का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है. पागल बंदर ने अब तक यहां के आधे दर्जन लोगों को काट कर जख्मी कर दिया है. पागल बंदर के  हमले से जख्मी कुछ लोग रंगरा पीएचसी में इलाज करा रहे हैं तो कुछ लोगों को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायलों में फासो साह, मनोज चौधरी, सविता कुमारी, वशिष्ठ साह समेत अन्य लोग भी हैं. बंदर के आतंक से यहां के ग्रामीण इस कदर डरे और सहमे हैं की बंदर को देखते ही अपने अपने घरों का दरवाजा बंद कर घरों में दुबक जाते हैं. स्थानीय ग्रामीण धर्मेश ठाकुर ने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन के अलावे वन विभाग के अधिकारियों […]

रंगरा : साधोपुर घाट की हुई बंदोबस्ती || GS NEWS

DESK 04 B0

रंगरा – रंगरा के अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने अंचल कार्यालय में शुक्रवार को साधोपुर घाट की बंदोबस्ती कर दी है. जानकारी मिली है कि बंदोबस्ती में कुल छः डाक वक्ताओं ने भाग लिया. घाट के लिये सर्वाधिक बोली विनोद सिंह ने लगायी. अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि नियमतः साधोपुर घाट की बंदोबस्ती वर्ष 2020-2021 तक के लिये विनोद सिंह के नाम किया गया. जानकारी देते हुए सरपंच प्रतिनिधि नंदन यादव ने कहा घाट की बंदोबस्ती हो जाने के बाद अब लोगों को खेती या अन्य कार्य करने के लिये कोसी पार जाने में काफी सहूलियत होगी. जबकि घाट संचालन करने की जिम्मेदारी लेने वाले विनोद सिंह ने कहा कि वे प्रशिक्षित मल्लाहों से नाव का संचालन करवाएंगे और लोगों […]

रंगरा : वर्ष 2017 के पांच अग्निपीड़ितों को दिया गया ₹9800 चेक || GS NEWS

DESK 04 B0

रंगरा – रंगरा के सोहोड़ा गांव में वर्ष 2017 में हुए आग लगी के पीड़ित छः पीड़ित परिवारों में पांच को कुल मिलाकर ₹49000 का चेक रंगरा के अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने शुक्रवार को दिया है. जानकारी मिली है कि सोहोड़ा गांव के बिशो यादव, सुबोध सिंह, शेखा देवी, कल्पना देवी, दुलारी देवी कुल मिला कर पांच परिवार में प्रत्येक को ₹9800 का चेक दिया गया है. जानकारी देते हुए सोहोड़ा के सरपंच प्रतिनिधि नंदन यादव ने कहा कि वर्ष 2017 में हुए आगलगी में शंभु यादव का भी घर जल गया था लेकिन उनका आवेदन खो जाने के करण वे इस लाभ से वंचित रह गए थे. शंभु यादव को मुआवजा दिलवाने के लिये पुनः अंचलाधिकारी को मुआवजा दिया […]

नवगछिया के भवानीपुर में पंचायती के पूर्व फौजी की गोली मार कर हत्या || GS NEWS

DESK 04 B0

– रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग 31 पर गुरुवार को दिन के ग्यारह बजे एक ढाबे पर जमीन विवाद की पंचयाती के क्रम में अपराधियों ने भवानीपुर गांव निवासी पूर्व फौजी 42 वर्षीय अजय यादव को गोली मार कर हत्या कर दी है. अपराधियों ने अजय यादव के छाती के पास एक गोली मारी है. घटना के तुरंत बाद घायल अवस्था मे अजय यादव को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां इलाज के क्रम में उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजन काफी आक्रोशित थे . नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में पुलिस पत्रकारों को भी परिजनों की तल्खी का सामना करना पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नवगछिया और रंगरा थाने की पुलिस […]

रंगरा में 12 लोग मिले कोरोना संक्रमित, स्थिति भयावह ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – रंगरा पीएचसी में गुरुवार को किए गए कोरोना जांच में कुल 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी देते हुए रंगरा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार ने कहा कि 11 कोरोना संक्रमित लोग मसुदनपुर वैसी गांव के हैं जबकि एक संक्रमित व्यक्ति मंदरौनी गांव का है. जानकारी दी गई है कि गुरुवार को रंगरा पीएचसी में कुल मिलाकर 239 लोगों का कोरोना चेक किया गया था जिसमें 125 लोगों की रिपोर्ट गुरुवार को ही घोषित कर दी गई. डॉ रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि 114 लोगों की रिपोर्ट शनिवार को दी जाएगी. पीएचसी प्रभारी ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोरोना जांच के साथ-साथ वैक्सीनेशन अभियान में भी […]