Category Archives: रंगरा चौक

रंगरा सीएचसी में हर्बल गार्डन बना आकर्षण का केंद्र || GS NEWS

DESK 04 B0

रंगरा सीएचसी में कायाकल्प योजना के तहत बनाये गए हर्बल गार्डन इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. गार्डन में कई तरह के दुर्लभ औषधीय पौधे लगाए गए हैं. जिनमें एलोवेरा, तुलसी, नीम, हरबाकस, अश्वगंधा, अनार, चंदन, तीतराज, चमेली, पत्थर चूना समेत कई तरह के फूलों के पौधे भी लगाए गए हैं. रंगरा के सीएचसी प्रभारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत सीएचसी के सौंदर्यीकरण के लिए हर्बल गार्डन को विकसित किया गया है. उन्होंने कहा कि हर्बल गार्डन में है मौजूद औषधीय पौधे के उपयोग से लोग कई तरह के रोगों से छुटकारा पा सकते हैं. औषधीय पौधे के बारे में लोग जानकारी लें और उसे उपयोग में लाएं. इस तरह की जन जागरूकता […]

रंगरा में कैच अप कोर्स प्रशिक्षण प्रारंभ ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – कोविड-19 के कारण करीब एक वर्ष तक विद्यालयों में पठन पाठन स्थगित रहने के कारण बच्चों के लर्निंग लॉस को तीन माह में रिकवर करने का प्लान है. इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा कैचअप कोर्स करवाने का प्लान है. सर्वप्रथम इसके लिये शिक्षकों को तैयार किया जाएगा. रंगरा में गुरुवार को करीब 300 शिक्षकों को कैच अप कोर्स तरह प्रशिक्षण देने के लिये दो दिवसीय प्रशिक्षण कोर्स समारोह पूर्वक प्रारंभ कर दिया गया है. समारोह का उद्घाटन फीता काट कर और दीपप्रज्ज्वलन कर किया गया. मौके पर वरीय साधनसेवी मुकेश मंडल ने कहा कि एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र के शुरूआती तीन माह पिछली कक्षाओं के कोर्स मैटेरियल को पढ़ाया जाएगा और शेष नौ […]

रंगरा कब्रिस्तान विवाद दोनों पक्षों की सहमति से हुआ समाप्त ||GS NEWS

DESK 040

दोनो पक्षों की मौजूदगी में सीओ एवं थानाध्यक्ष ने कब्रिस्तान का किया डिमार्केशन, गारा पिलर, एक अप्रैल से होगी घेराबंदी रंगरा प्रखंड के रंगरा गांव में स्थित कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर वर्षों से चले आ रहे विवाद का समाधान प्रशासन एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कर लिया गया है. इसको लेकर एसडीओ अखिलेश कुमार एवं एसपी सुशांत कुमार की निगरानी में बुधवार की रंगरा सीओ एवं थानाध्यक्ष महताब खां एवं दोनो पक्षों के लोगो की मौजूदगी में कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए डिमार्केशन कर पिलर गारा गया. इससे पूर्व मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अखिलेश कुमार ने दोनों पक्षों को बुलाकर रंगरा कब्रिस्तान विवाद को समाप्त करने की दिशा में पहल किया. इस दौरान रंगरा सीओ एवं […]

रंगरा : अभविप ने मनाया बलिदान दिवस ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विस्तार केंद्र रंगरा में बलिदान दिवस मनाया गया. अभाविप विस्तार केंद्र रंगरा के कार्यकता अनुराग कुमार आर्य ने बताया कि बलिदान दिवस के अवसर पर आज हम सभी कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर अमर बलिदानी सरदार भगत सिंह जी, राजगुरु एवं सुखदेव जी को भाववीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. अभाविप के अनुज चौरसिया ने बताया कि बलिदान दिवस पर हम सभी को मन और दिल को उत्साहपूर्ण भर देती है, और मन में देश के प्रति देशभक्ति जगा देती है. वहीं मौके पर अभाविप के अनुराग कुमार आर्य, अनुज चौरसिया, समाजसेवी प्रियतोष सिंह, श्रवण, सुजीत, बादल, मणि कुमार, बेचन कुमार, सुरज कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. DESK 04

रंगरा : सरकारी जमीन पर मवेशी बंधने के लिए खुट्टा गाड़ने पर मारपीट, एक घायल || GS NEWS

DESK 04 B0

रंगरा – रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में सरकारी जमीन पर मवेशी बांधने के लिये खुट्टा गाड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में विकास यादव नाम के एक युवक के घायल हो जाने की सूचना है. विकास का इलाज रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया है. घटना की बाबत विकास ने रंगरा थाने में शिकायत करते हुए मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है. विकास का कहना है कि सरकारी जमीन पर उसने मवेशी बांधने के लिए खुट्टा गाड़ा था. उसके पड़ोसियों ने पहले खुट्टा को उखाड़ कर फेंक दिया. जब उसने इसका विरोध किया तो उसके पड़ोसियों विक्की यादव चंचल यादव समेत उसके परिवार के सभी सदस्यों ने उसके साथ मारपीट की. रंगरा के […]