June 22, 2021
रंगरा : वर्षा के जलजमाव से लोगों का घरों से निकलना हुआ दूभर ||GS NEWS
DESK 04रंगरा – रंगरा के भवानीपुर गांव में अवनीश कुमार के घर से मुख्य सड़क तक करीब 200 मीटर तक सड़क पर जल जमाव रहने से करीब 50 परिवार के लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है. ग्रामीण अवनीश कुमार, करण, लालू यादव, सतीश, प्रीतम, अजीत, मुंशी यादव ने मामले की सूचना सक्षम पदाधिकारियों को देते हुए जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. DESK 04