Category Archives: राजनीति

रंगरा के वेदांत को ईस्ट त्रिपुरा के सांसद ने किया सम्मानित ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा गांव के 7 वर्षीय बालक वेदांत ठाकुर को त्रिपुरा में ईस्ट त्रिपुरा से सांसद रेबती त्रिपुरा ने रविवार देर शाम सम्मानित किया। वेदांत को ये सम्मान क्रिएटिव वीडियो बनाने के उपलक्ष्य में दिया गया है। बता दें कि हाल में वेदांत ने सांसद रेबती त्रिपुरा के जीवन पर संक्षिप्त वीडियो बनाया था, जो त्रिपुरा में काफी वायरल हुआ। इसके बाद ही सांसद ने वेदांत को नई दिल्ली स्थित आवास पर बुलाकर सम्मानित किया। सम्मान में वेदांत को त्रिपुरा का मशहूर ‘रीसा’ भेंट किया गया। वेदांत के उक्त वायरल वीडियो और सम्मान के विषय को सांसद ने खुद अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। मालूम हो कि वेदांत को इससे पहले केरल राजभवन में वहां […]

नवगछिया : मुखर्जी की पुण्यतिथि से लेकर जयंती तक पौधरोपण करेगी भाजपा || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – भारतीय जनता पार्टी संगठन जिला नवगछिया ने श्यामाप्रसाद की मुखर्जी के बलिदान दिवस के दिन से शुरू हुआ पौधरोपण कार्यक्रम को जारी रखा है. इसी अभियान के तहत के जिला अध्यक्ष विनोद मंडल के नेतृत्व में नया टोला नवगछिया बूथ नंबर 35,36 पर रेलवे स्टेशन के सामने वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने कहा कि श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती तक पौधरोपण का कार्य विभिन्न मंडलों और जिले में किया जाएगा. इस अवसर पर आई टी सेल जिला संयोजक सुबोध कुमार, जिला मंत्री मुकेश राणा, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष खरीक सज्जन भारद्वाज सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. Barun Kumar Babul

नवगछिया : युवा जदयू जिलाध्यक्ष ने किया संगठन विस्तार || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – युवा जदयू नवगछिया जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल ने गुरुवार को संगठन विस्तार किया है. जानकारी देते हुए नवीन ने कहा कि विनीत कुमार विद्यार्थी, . प्रमोद कुमार आजाद और पिंटु यादव को जिला उपाध्यक्ष, साजन कुमार सिंह, मुकेश कुमार, चंद्रशेखर मंडल, धर्मेंद्र कुमार राय और धर्मेंद्र कुमार मंडल को जिला महासचिव, त्रिदेव कुमार, गौतम कुमार यादव, राजीव कुमार, जुबेर अली को जिला सचिव, अवधेश कुमार निराला, रवि कुमार राय और विवेक कुमार को जिला कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है. जिलाध्यक्ष नवीन निश्चल ने कहा कि आगे भी संगठन विस्तार किया जायेगा. Barun Kumar Babul

नवगछिया : युवा जदयू वर्चुअल सम्मेलन की तैयारी ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – जदयू जिला कार्यालय नवगछिया में 30 जूलाई को दिन के 11 बजे आयोजित होने वाले युवा जदयू वर्चुअल सम्मेलन को सफल बनाने के लिए युवा जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस बैठक के मुख्य अतिथि जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा थे. युवा जिला प्रवक्ता अंकित सम्राट के अनुसार वर्चुअल सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं के उत्थान और युवाओं के लिए नीतीश सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं से युवाओं को अवगत कराना है. सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और अन्य विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे. नवगछिया संगठन के सैकड़ों युवा जूम एप्प के माध्यम से वर्चुअल सम्मेलन में शामिल होंगे. पार्टी , राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के फेसबुक पेज पर सम्मेलन को लाईव देखा […]

जिला परिषद सदस्य गोपालपुर निभा भारती ने महाशिवरात्रि पर महादेव से की क्षेत्र की जनता हेतु कामना

Barun Kumar Babul0

महाशिवरात्रि पर गोपालपुर प्रखण्ड क्षेत्र की जनता हेतु निवर्तमान जिला परिषद सदस्य निभा भारती ने देवो के देव महादेव से क्षेत्र की सुख समृद्धि और शांति की कामना की हैं । मौके पर उन्होनें पूरे प्रखंड क्षेत्र के लोगों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दिया हैं । मौके पर समाजसेवी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य विकास कुमार भारती ने बताया की वर्ष 2020 पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए काफ़ी संकटकालीन बीता हैं । कोरोना काल में जिस तरह क्षेत्र के लोगों ने साहस और हिम्मत से समय बिताया हैं वो काफ़ी सराहनीय रहा । पूरे गोपालपुर प्रखण्ड के लोगों के सुख शान्ति और समृद्धि हेतु भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती से कामना करतें हैं । For News and Advertisement 9709894194,7004826539 […]

नवगछिया में बोले राजद प्रवक्ता : लड़ाई भाजपा व बजरंग दल के नेताओं के बीच बदनाम हो रही राजद || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया- राजद की ओर से जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 28 फरवरी को भाजपा नेता मो. नईम एवं बजरंग दल के शुभम कुमार व शैलेंद्र कुमार के बीच मारपीट हुई थी। इसमें राजद के जिला सचिव विभूति भूषण का कोई रोल ही नहीं था। जिस दिन घटना हुई उस दिन विभूति घर के सदस्यों के साथ भागलपुर में डॉक्टर के यहां गए हुए थे। प्रशासन चाहे तो नवगछिया या भागलपुर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर यह स्पष्ट कर ले कि विभूति घटनास्थल पर मौजूद थे या नहीं। प्रशासन लोकेशन ट्रेस कर के भी पता करे कि विभूति भागलपुर में थे कि नहीं। राजद को बदनाम करने की साजिश […]

नवगछिया में बोले सुरेश भगत – बनिया एवं भूमिहार से सार्वजनिक माफी मांगे विधायक ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : संपूर्ण वैश्य महासभा के प्रदेश संरक्षक सुरेश भगत ने गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के द्वारा बनिया एवं भूमिहार समाज पर की गई की गई गलत भाषा के प्रयोग पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की अन्यथा संपूर्ण वैश्य महासभा विधायक के खिलाफ आंदोलन के लिए मजबूर होगी। जिस जाति के बल पर गोपाल मंडल बार बार विधायक बनते हैं उसी जाति को गाली देने का भी काम करते हैं। बनिया अगर हाथ में डंडी उठाना जानती है तो राइफल भी चलाना जानती है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं अगर पूरे विधानसभा के अंदर किसी भी बनिया एवं भूमिहार समाज को छूने का काम किया गया। सुरेश भगत पहला आदमी होगा जो […]