Category Archives: राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर : ग्यारह जून को संतोष का अपहरण रायपुर से किया गया था,रविवार को शव कोसी नदी में आ गया बाहर || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर : ग्यारह जून को प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत रायपुर गांव से संतोष का अपहरण कर लिया गया था। अपहरण के बाद इसके हत्या की आशंका को देखते हुए संतोष के भाई मनीष कुमार ने भवानीपुर ओपी में पहाड़पुर के विद्यानंद शर्मा अजीत शर्मा, सूधो ठाकुर, ढोढो शर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया था। भवानीपुर पुलिस ने इसमें से विद्यानंद शर्मा, अजीत शर्मा, सूधो ठाकुर को जेल भेज दिया है। नारायणपुर : प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर निवासी विद्यानंद शर्मा ने अपनी बड़ी पुत्री की शादी मधेपुरा जिला के औराई गांव निवासी धर्मेंद्र शर्मा से कर दिया था। शादी के बाद धर्मेंद्र शर्मा का अपनी शाली पर दिल आ गया था। इसलिए धर्मेंद्र शर्मा अपनी साली […]

नारायणपुर : वीरबन्ना में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति का मौत||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : शनिवार को प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत बीरबन्ना गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पैंतालीस वर्षीय राजेश महतो का मौत हो गया। राजेश खेत में काम कर रहा था। काम करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में वह आया। सूचना मिलने पर पंचायत समिति सदस्य मो गियास अली, राजेंद्र महतो, सुनील महतो, विवेक चौधरी, शमशुल हक, पप्पू अली, आबिद अली ने उसे उपचार के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टर अंकित कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजेश महतो अपने पीछे पत्नी पतासी देवी, पुत्र अरविंद, रोशन,संदीप, सहित पुत्री गोरख, सीता और माता कौशल्या देवी को छोड़ गया। समाजसेवी पवन सिंह, पंचायत समिति सदस्य मो गियास अली ने मृतक के परिजन को मुआवजा […]

नारायणपुर : आत्महत्या मामले में यूडी व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपारा गॉव में सोमवार की संध्या बंद कमरे में डीएसपी कार्यालय में कार्यरत चौकीदार गुलाब पासवान के पुत्र भवदेव कुमार द्वारा गोली मारकर आत्म हत्या मामले में भवानीपुर पुलिस ने मृतक के भाई दिपक कुमार के. आवेदन पर भवानीपुर ओपी में यूडी केस दर्ज कर मृतक का अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम कराकर मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया।उक्त जानकारी देते हुए . थानाध्यक्ष रमेश साह ने बताया की आत्म हत्याकांड में भवानीपुर ने आर्म्स एक्ट मामला का प्राथमिकी दर्ज की गई है कांड में अनुसंधान कर्ता बरामद लोडेड पिस्टल,जिंदा कारतूस अन्य सामग्री की छानबीन कर जॉच करेंगें। DESK 04

नारायणपुर के नगरपारा में चौकीदार के पुत्र ने बंद कमरें में खुद को मारी गोली ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर: सोमवार को प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र क् के नगरपारा गॉव में संध्या करीब पाँच बजे नवगछिया डीएसपी कार्यालय में कार्यरत नगरपारा गाँव के चौकीदार गुलाब पासवान के बाइस वर्षीय पुत्र भवदेव कुमार ने अपने घर नगरपारा में बंद कमरे में दाहिने कनपट्टी में गोली मारकर आत्म हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। स्वजनों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने खिड़की के रास्ते से घुसकर दरवाजा की छिटकनी खोलकर शव को कब्जे में लिया व लोडेड देशी पिस्टल व सत्रह कारतूस बरामद बरामद किया।मृतक के पास से सिगरेट,माचिस,मोबाइल भी बरामद किया गया। पिता गुलाब पासवान ने बताया कि भवदेव मानसिक रूप से बीमार था जिसका उपचार राँची से हो रहा था।वह बराबर घर में मानसिक संतुलन खोने […]

नारायणपुर में योग दिवस पर सत्ताईस सौ लोगों ने वैक्सीन लिया ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर: सोमवार को प्रखंड के नौ पंचायत सिंहपुर पश्चिम, जयपुर चुहर पश्चिम, रायपुर,भवानीपुर, नगरपारा पूरब, नगरपारा दक्षिण, नगरपारा उत्तर,जयपुर चुहर पूरब, सिंहपुर पूरब के पंद्रह टीकाकरण केंद्र पर लोगों ने कोरोना से बचने के लिए कुल सत्ताईस सौ वैक्सीन लिया। टीकाकरण केंद्र पर पीएचसी नारायणपुर से एएनएम और प्रखंड कार्यालय नारायणपुर से कार्यपालक सहायक को प्रतिनियुक्ति किया गया था। प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार, नारायणपुरा सीओ अजय कुमार सरकार ,जीविका बीपीएम बीएन विहंगम, मनरेगा पीओ लाल मोहन राय, । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजेंद्र कुमार विद्यार्थी, जीविका जेआरपी धर्मेंद्र शर्मा, शिक्षक,आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका,आशा,ममता कार्यकर्ता सहित सभी जनप्रतिनिधि ने लोगों को टीका लगाने के लिये प्रेरित किया। DESK 04

नारायणपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया ||GS NEWS

DESK 040

दुर्गा संस्कृत उच्च विद्यालय भ्रमरपुर में अतंराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करते शिक्षक,समाजसेवी,ग्रामीण,युवा नारायणपुर : सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सरकारी, गैर सरकारी सहित निजी आवास पर भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करके लोगों ने इस दिवस को मनाया। इस दिवस पर योग के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया कि मानव जीवन में योग क्यों महत्वपूर्ण है योग कैसे करना चाहिए। योग क्यों करना चाहिए। योग करने की विधि के बारे में भी बताया गया। दुर्गा संस्कृत उच्च विद्यालय भ्रमरपुर सहित कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। DESK 04