Category Archives: राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर में 16 जून को 15 स्थानों पर वैक्सीनेशन होगा,घर से बाहर निकलकर कोरोना से बचने के लिये टीका लगवाइए ||GS NEWS

DESK 040

राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर- सोलह जून को प्रखंड के पंद्रह जगहों पर विशेष टीकाकरण अभियान के तहत अठारह वर्ष एवं इससे ऊपर आयु वर्ग के सभी लोगों का कोविड टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित किया गया है। सोमवार को बीडीओ हरिमोहन कुमार ने प्रखंड में बैठक किया।जिसमें पीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजेंद्र कुमार विद्यार्थी, सीओ अजय कुमार सरकार, सीडीपीओ सगुप्ता यासमीन,हेल्थ मैनेजर शंकर पासवान, सीनियर बीआरपी मिथिलेश कुमार, मनरेगा पीओ लालमोहन राय राजीविका कर्मी उपस्थित थे। जानकारी देते हुए बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया की टीका केंद्र कैम्प में आधार कार्ड और मोबाईल नंबर लेकर आना अनिवार्य होगा।साथ ही सभी छुटे हुए लोगों से अपील किया की अपने नजदीकी टीका केंद्र पर टीकाकरण अवश्य लें और साथ […]

नारायणपुर : अपहरण और हत्या मामले में दो गया जेल ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर:अपहरण और हत्या मामले में दो व्यक्ति को भवानीपुर पुलिस ने रविवार को जेल भेजा। भवानीपुर ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने जानकारी देते हुए बताया कि मधेपुरा जिला के औराई निवासी संतोष कुमार शर्मा का एक ग्यारह जून को रायपुर गांव से अपहरण हुआ है. जिसकी हत्या की आशंका उसके भाई मनीष कुमार शर्मा ने जताते हुए भवानीपुर ओपी में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया है। इसमें से पहाड़पुर के विद्यानंद शर्मा और उसका चचेरा भांजा खगड़िया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र के निवासी अजीत कुमार शर्मा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। DESK 04

नारायणपुर : सर्व धर्म प्रार्थना सभा आज||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : कोरोना से मरने वाले व्यक्ति और जो व्यक्ति कोरोना से जूझ रहे हैं उसके स्वजनों के आत्मबल मजबूत करने के लिए आज सनलाइट स्पोर्ट्स परिसर नारायणपुर में ग्यारह बजे से दो मिनट का मौन रखा जाएगा। इस बारे में नारायण उपपूर्व प्रमुख अशोक कुमार यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी अपनी भागीदारी पहुंच कर दीजिए। समाजसेवी अजय रविदास, छात्र राजद नवगछिया जिला अध्यक्ष हेमंत सिंह,जदयू के अधिवक्ता रंजीत मंडल,पिंटू यादव यूथ कांग्रेस के कुंदन यादव, युवा राजद के अधिवक्ता पवन यादव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का चितरंजन कुशवाहा सहित कई समाजसेवी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। DESK 04

पंचायत समिति के सामान्य बैठक में पीएचसी नारायणपुर को कायाकल्प करने का लिया गया निर्णय||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर: बुधवार को शिल्प प्रशिक्षण भवन में प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति का सामान्य बैठक लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि पंद्रहवीं वित्त आयोग की राशि सत्रह लाख तिरानवे हजार सात सौ बत्तीस रुपये से पीएचसी नारायणपुर का कायाकल्प होगा। जिसमें कोविड-19 के मद्देनजर पीएचसी नारायणपुर में बेहतर सुविधा देने के लिए डायनिंग हॉल का निर्माण, जमीन पर टाइल्स लगाने का कार्य, ऑक्सीजन सिलिंडर की खरीदारी, मुख्य द्वार पर लोहे का दरवाजा बनाने का काम होगा पानी निकालने के लिए नाला, प्रसव कक्ष के प्रांगण में प्रतीक्षालय, प्रसव कक्ष के बाहर में टाइल्स लगाने पर भी सहमति बनी। बैठक के बाद पीएचसी नारायणपुर पहुंचकर क्या निर्माण करना है इस बारे में जानकारी […]

नारायणपुर में अभाविप ने चलाया मिशन आरोग्य रक्षक अभियान, लोगों को मिल रहा लाभ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के द्वारा मिशन आरोग्य रक्षक अभियान का शुरुआत कॉलेज टोला नारायणपुर से किया गया। अभाविप समाज को कोरोना मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है अभाविप लोगों को कोरोना से बचने के लिये जागरूक करेंगे। वैक्सीन लगाने भी कहेंगे। मौके पर अभाविप जिला संयोजक पंकज कुमार यादव ने कहा की यह अभियान लगातार एक जून से सात जून तक चलेगा। जहाँ स्वास्थ्य विभाग के लोग नहीं पहुंचे हैं वहां पहुंचकर थर्मल स्क्रीनिंग और ऑक्सीमीटर से लोगों का जाँच करेंगे। मास्क, दवाई वितरण करेंगे। मौके पर अभाविप कार्यकर्ता सुमित कुमार यादव, नगरमंत्री सुशान्त कुमार, कोषाध्यक्ष राजु कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। Barun Kumar Babul