Category Archives: राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर में कोरोना वैक्सीननेशन को लेकर बैठक आयोजित //GS NEWS

Barun Kumar Babul0

प्रत्येक पंचायत में दो टीकाकरण केंद्र हैं बना 23 टीकाकरण केंद्रों पर लगेगा टीका राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने बैठक किया। बैठक में नवगछिया पीजीआरओ विनय सिंह,PHC नारायणपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी, Bhwanipur ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह,CDPO सगुप्ता यासमीन,LS रूबी कुमारी सहित कई विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को जागरूक करना है और प्रत्येक पंचायत में दो टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। टीकाकरण सुबह नौ बजे से होगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने बताया कि 3 जून को सिंहपुर पश्चिम पंचायत के काली मंदिर […]

नारायणपुर : मधुरापुर कंटेनमेंट जोन में भीड़ से बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के मधुरापुर बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। लेकिन यहां सुबह होते ही दुकानदार दुकान खोलकर दुकानदारी शुरू कर देते हैं और ऊंचे दाम पर सामान बेचते हैं। जिससे पूरे बाजार में भीड़ लगा रहता है। कुछ बुद्धिजीवी दुकानदार दुकान नहीं खोल रहे हैं लेकिन अधिकतर दुकानदार दुकान खोल कर अंदर में ग्राहक को प्रवेश करवा कर दुकानदारी करवा रहे हैं इस प्रकार का नजारा सुबह से लेकर दस बजे तक रहता है। दस बजे के बाद अधिकारियों की टीम जब. बाजार में प्रवेश करती है तो भीड़ तितर-बितर होता है। लेकिन दुकानदार मानते कहां है अधिकारियों के जाने के बाद फिर वही हाल हो जाता हैं । DESK 04

नारायणपुर : मधुरापुर बाजार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर चार दुकान पर अधिकारियों की टीम ने धावा बोला , चार दुकान सील, दो हिरासत में,प्राथमिकी दर्ज , बाजार में हड़कंप ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार में लॉक डाउन का उल्लंघन करके दुकान चलाना चार दुकानदार को महंगा पड़ा। प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार, सीओ अजय कु सरकार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुभाष कुमार, एएसआई रवि कुमार, मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वन, पंकज कुमार टू ने की टीम ने मधुरापुर बाजार में गुरुवार को खुले दुकान पर धावा बोला। जिसमें के एसबीआई रोड मधुरापुर में पप्पू यादव का आयुष जींस कॉर्नर और जयप्रकाश यादव का श्रृंगार दुकान खुला था जो चोरी-छिपे ग्राहक को सामान बेच रहा है तुरंत उस दुकान पर अधिकारियों की टीम ने पहुंचकर दुकान को सील किया। मधुरापुर मंदिर रोड में मुकेश कुमार का रेडीमेड दुकान और सुनील पंडित का नेहा ड्रेसेज भी […]

नारायणपुर : सरपंच ने बीडीओ को आवेदन देकर ग्राम कचहरी के सचिव को दबंग बताया ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के सरपंच पंकज कुमार यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार को आवेदन दिया है जिसमें उसने नगरपारा उत्तर ग्राम कचहरी सचिव राजीव रंजन को दबंग और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों से सांठगांठ होने की बात बताया है। आवेदन में कहा गया है कि सचिव राजीव रंजन न्यायिक कार्य में हिस्सा नहीं लेता है। न्यायिक कार्य की कार्रवाई में जब भी बुलाया जाता है तो वह और असंसदीय भाषा का प्रयोग करके कचहरी में आने से मना करता है। सचिव राजीव रंजन एक पेट्रोल पंप पर ड्यूटी भी करता है उसके कारण ग्राम कचहरी के न्यायिक कार्य में हिस्सा नहीं ले सकता है। आवेदन में पंच रेखा देवी, […]

नारायणपुर में चौदह व्यक्ति कोरोना संक्रमित || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर: प्रखंड क्षेत्र में चौदह व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार को रैपिड एंटीजन किट से जांच करने पर जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा का प्राचार्य सहित उसका सत्रह वर्षीय पुत्र संक्रमित मिलाम कुल 2 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला। जबकि बाइस अप्रैल को भी आरटीपीसीआर जांच के लिए जो सैंपल भागलपुर भेजा गया था उसमें से पांच संक्रमित और 25 अप्रैल को भी जो सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भागलपुर भेजा गया था उसमें संक्रमित मिला है। DESK 04

नारायणपुर : मधुरापुर बाजार में धारा 144 लागू- एसडीएम ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नवगछिया अनुमंडल अधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार के आदेश पर मधुरापुर बाजार में धारा 144 लागू कर दिया गया है। इस बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने कहा कि पांच से अधिक व्यक्ति का जमावड़ा होने पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल को प्रातः छह बजे से लेकर ग्यारह बजे तक सब्जी का दुकान खुला रहेगा लेकिन 29 अप्रैल से अगले आदेश तक सब्जी दुकान सहित सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेगी। इससे दवा और क्लीनिक, अस्पताल को अलग रखा गया है। DESK 04