July 19, 2024
रेशम उद्योग को लेकर उद्योगपतियों के साथ हुई बैठक || GS NEWS
AMBAनवगछिया। भागलपुर जिला अतिथि गृह भागलपुर के सभागार में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में रेशम उद्योग को बढ़ावा देने को लेकर सीआईआई के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर साकेत राय चौधरी, सीआईआई के प्रोडक्शन हेड सुभाष सप्रू, सीआईआई के निर्देशक सामिक समियुद्दीन एवं पांच रेशम निर्यातक कंपनी के प्रतिनिधि जिसमें चेन्नई सिल्क के शिवा रमन, संजय द कंपनी के मणिकांदन, आरएमकेबी सिल्क प्रोडक्शन टेक्सटाइल के निवास नूरानी, तनायारा सिल्क के नितिन सिंघानिया के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भागलपुर को वर्षों से सिल्क सिटी के रूप में जाना जाता रहा है, पुनः इसके गौरव को स्थापित करने की आवश्यकता है। इसके लिए यहां बुनकर क्लस्टरों को पुनः सहायता देकर सक्रिय करना होगा। उन्होंने सभी […]