Category Archives: शिक्षा

नवगछिया में अच्छे नंबर उत्तीर्ण छात्रों को किया गया सम्मानित // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – आदर्श मध्य विद्यालय नवगछिया के प्रांगण में दसवीं की परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण छात्रों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक बलराम रजक एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा सम्मानित किया गया. उत्तीर्ण छात्रों दीपू राजा, नयन कश्यप, हिमांशु कुमार हिमराज, मोहम्मद आरिफ, साजिद अंसारी को सम्मानित किया गया है. जानकारी दी गई कि सभी छात्रों ने सभी छात्रों ने आदर्श मध्य विद्यालय नवगछिया से ही प्राथमिक पढ़ाई पूरी की. भविष्य के लिए पूछे जाने पर सभी छात्रों ने जवाब दिया कि वे इंजीनियरिंग सेक्टर में जाना चाहते हैं. सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय बलराम रजक एवं माता पिता को दिया. DESK 04 B

मैट्रिक परीक्षा में 6वां रैंक लाने वाली अंशु को प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया // GS NEWS

DESK 04 B0

ढोलबज्जा: बिहार बोर्ड दशवीं की परीक्षा में छठा रैंक लाने वाली नवगछिया के श्रीपुर निवासी छट्ठू सिंह की पुत्री अंशु कुमारी को ढोलबज्जा के सरपंच सुशांत कुमार ने प्रशस्तिपत्र व उपहार देकर सम्मानित किया है. साथ हीं विकास वैभव जी के द्वारा चलाये गए अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार के तहत अंशु को 12th तक कि पढ़ाई एवं रहना खाना व निःशुल्क शिक्षा का ऑफर दिया गया. जो सभी जिम्मेवारी संस्था निर्वहन करेगी. वहीं जब अंशु से हर विषयों से केई प्रश्न पूछे गए जो उसने बेबाक़ उत्तर दिया. संस्था के सदस्य सुबोध कुमार ने परिजन से बात कर, जल्द अंशु को उच्च शिक्षा के लिए भेजने का आग्रह किया. जहां अंशु के भाई बिट्टू कुमार व पवन कुमार के साथ […]

स्कुल मे मध्यान भोजन बंद होने पर तेज धुप मे स्कुली बच्चों को भोजन के लिए जाना पड रहा घर,हो रही परेशानी // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के करहरिया पंचायत के प्राथमिक मध्य कन्या विद्यालय में गुरुवार से ही स्कुली बच्चों को मध्यान्ह भोजन बंद होने से स्कुली बच्चों को हो रही परेशानी।। वहीं छात्रा रिमझिम कुमारी ने बताया कि 5 दिनों से हम सभी स्कुल के बच्चों का मध्यान भोजन बंद हो गया हैं। और तेज धुप होने पर मध्यान भोजन के घर जाना पड़त रहा है।साथ ही स्कूल का पंखा भी खराब होने पर तेज धुप के गर्मी से स्कूल मे पढाई कराना पड रहा हैं । गर्मी का मौसम आते ही मोरनिंग स्कूल कर दिया जाता था। स्कुल का शौचालय एवं चापाकल भी खराब होने से तेज धुप मे पानी पिने के लिए बाहर जाना पड रहा हैं।ऐसे […]

गोपालपुर के आर के एक्सलेंट साइंस कोचिंग का मैट्रिक परीक्षा में रहा शानदार प्रदर्शन, सुमन ने 452 अंक के साथ बढ़ाया कोचिंग का मान सम्मान // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत लत्तीपाकर में स्थित आरके एक्सीलेंट साइंस क्लासेस लत्तीपाकर धराहरा के परीक्षार्थी ने 2022 मैट्रिक परीक्षा में शानदार परिणाम हासिल किया है । इस बाबत कोचिंग के निर्देशक सह अंग्रेजी व विज्ञान के शिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि उनके कोचिंग संस्थान का परिणाम पूर्व से भी काफी अच्छा रहा है इस वर्ष सुमन कुमार ने 452 एवं गौतम कुमार ने 446 अंक प्राप्त कर कोचिंग सहित क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया है । वही मौके पर कोचिंग के कला के शिक्षक राजाराम सर एवं संस्कृत के बबलू सर एवं गणित के शिव सर ने बताया कि उनके कोचिंग के मनीषा रानी को 430, प्रीति कुमारी को 421, गुलशन कुमार को 415, सोनू कुमार को […]

मदन अहिल्या महिला कॉलेज में NSS के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह का अयोजन ||GS NEWS

DESK 04 B0

मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह का अयोजन किया गया। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ. अनिरुद्ध प्रसाद की अध्यक्षता में कुल ध्वज एवं दीप प्रज्ज्वलित कर रंगा रंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया । प्रधानाचार्या ने सात दिनों तक हुए कार्यक्रम के बारे में जानकारी दिया साथ ही मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं गुलाब के पौधे से सम्मानित किया। कार्यक्रम में अंजली खुशी, संजू ने अपने अपने लोकनृत्य, दुर्गा नृत्य, की प्रस्तुति पर दर्शकों को काफी आनंदित किया। काजल ने शराब बंदी, एवं पर्यावरण गीत गाकर सभी को मनमोहित कितम संध्या कुमारी ने दहेज प्रथा नाटक की प्रस्तुति दी। एनएसएस समन्वयक ने अन्य महाविद्यालय की तुलना में मदन अहल्या महिला […]

मैट्रिक की परीक्षा में बिहार में छठा स्थान लाने वाली छात्रा अंशु को नवगछिया एसपी उसके घर पहुंच कर बधाई दी // GS NEWS

DESK 04 B0

मैट्रिक की परीक्षा में प्रदेश में छठा स्थान लाने वाली छात्रा अंशु को नवगछिया एसपी उसके घर पहुंच कर बधाई दी।नवगछिया श्रीपुर की छात्रों को बधाई देने वालों का सिलसिला रूक नहीं रहा हैं। नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के श्रीपुर हजरपुर टोला निवासी छठु सिंह की पुत्री अंशु कुमारी हैं। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज अंशु के घर पर पहुंच कर बधाई दी। इस मौके पर उनके साथ नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण भी मौजूद थे। नवगछिया नगर परिषद के मुख्या पार्षद प्रतिनिधि ने प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने भी बधाई दी। डब्लू यादव ने छात्रा के इंटर व स्नातक की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने की घोषणा किया हैं। उन्होंने गांव पहुंच कर कहा कि अंशु के इंटर व […]

नवगछिया के ज्ञान कुंज मनिया मोड़ कोचिंग सेंटर का मैट्रिक परीक्षा में रहा बेहतर परिणाम मधु कुमारी ने 423 अंक लाकर बढ़ाया गांव का मान // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के मनिया मोर में स्थित ज्ञानकुंज मनिया मोड़ कोचिंग सेंटर GMCC का मैट्रिक परीक्षा 2022 में शानदार परिणाम रहा । इस बाबत कोचिंग के संचालक सह शिक्षक कन्हैया कुमार ने बताया कि उनके कोचिंग संस्थान का शानदार परिणाम रहा जहां गांव की ही मधु कुमारी ने 423,मोनिका कुमारी 422, अनु कुमारी 421, मोनिका कुमारी 403, विकी कुमार 394, शशि कुमार 365, नेहा कुमारी 326, सुलोचना कुमारी 318, शिवम कुमार 316, अर्चना कुमारी 312, संहसा खां 300, निखिल कुमार 300, विकास कुमार 294, रमन कुमार 280 एवं धीरज कुमार नें 273 अंक प्राप्त किया । वहीं मौके पर सभी परीक्षार्थी का निर्देशक सह शिक्षक द्वारा मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया । परिणाम से […]

भागलपुर जिले में नवगछिया की बेटी नें किया मैट्रिक की परीक्षा में जिला टॉप के साथ राज्य में छठा स्थान प्राप्त // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – मैट्रिक की परीक्षा में 482 अंक लाकर श्रीपुर गांव की अंशु ने राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया गया है. नवगछिया के श्रीपुर गांव की अंशु के पिता छट्ठू सिंह दिहाड़ी मजदूर हैं और मां जीरो देवी गृहणी है. अंशु रोज लगभग तीन किलोमीटर साइकिल चला कर पुनमप्रतापनगर हाई स्कूल पढ़ने जाती थी. अंशु ने बताया कि वह नौकरी करना नहीं चाहती है बल्कि स्वरोजगार से जुड़ कर लोगों को नौकरी देने की काबिलियत हासिल करना चाहती है. अंशु ने बताया कि उसकी सफलता में उसके माता पिता परिवार वाले और शिक्षकों की भूमिका है. वह गांव के शिक्षकों से भी ट्यूशन लेती थी और नियमित स्कूल जाती थी. DESK 04 B