Category Archives: शिक्षा

आधार कार्ड गलत बताकर कई छात्र छात्राओं को परीक्षा देने से रोका गया, हुआ बवाल || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर lभागलपुर में आई सी ए आर इंडियन कृषि का एग्जाम देने आए कई छात्र छात्राओं को इंडिया एग्जाम सेंटर ने एग्जाम देने से रोक दिया । दरअसल सेंटर ने यह कह कर छात्र छात्राओं को एग्जाम देने से रोक दिया कि आपका आधार कार्ड गलत है। परंतु एग्जाम देने आए छात्र छात्राओं ने अपने आधार कार्ड को सही बताया।और डीएम कार्यालय पहुंच कर डीएम से इसकी शिकायत की।हालांकि डीएम ने छात्र छात्राओं से आवेदन मांग कर कहा कि जल्द इसका कोई निराकरण निकालते है। लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि जब आधार कार्ड सही है और समय से पहले एग्जाम सेंटर पर ये छात्र छात्रा पहुंचे भी है तो उन्हे एग्जाम देने से क्यों रोक दिया […]

जेपी कॉलेज नारायणपुर में प्रतिकुलपति ने महिला छात्रावास का उद्घाटन किया || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर: शुक्रवार को जेपी कॉलेज नारायणपुर में विवि अनुदान आयोग से निर्मित महिला छात्रावास का उद्घाटन विवि प्रतिकुलपति डॉ रमेश कुमार ने किया। मौके पर उनके साथ विश्वविद्यालय पीआरओ दीपक कुमार दिनकर, जेपी कॉलेज नारायणपुर के प्राचार्य डॉ राजवंश यादव, पूर्व प्राचार्य डॉ हिमांशु मंडल, मदन अहिल्या महाविद्यालय की प्राचार्य सुदामा यादव, जीबी कॉलेज नवगछिया के प्राचार्य शिवशंकर मंडल, मुरारका महाविद्यालय सुल्तानगंज के। प्राचार्य अमरकांत सिंह सहित डॉ रविंद्र श्रीवास्तव, डॉ शैलेंद्र कुमार, प्रो सत्येंद्र कुमार, डॉ राजेंद्र यादव,डॉ अनूप कुमार, प्रो अंजनी कुमार, प्रो जुलेश्वर सिंह, प्रोफेसर रितिका गौतम, प्रो जुलेश्वर कुशवाहा, कृति गुप्ता, प्रो रंजीत कुमार,डॉ राजेंद्र कुमार यादव, प्रधान लिपिक डॉ राजीव यादव, सुनील यादव, अमित यादव, सुमन मिश्रा, पवन मिश्रा, उग्रमोहन ठाकुर,प्रशांत शंकर मिश्र,मिथिलेश झा आदि […]

सुंदरवती महिला महाविद्यालय के कर्मचारीयों का लगातार धरना प्रदर्शन जारी || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर l भागलपुर, सुंदरवती महिला महाविद्यालय के कर्मचारी पिछले दो दिनों से कॉलेज प्राचार्य के कक्ष के सामने धरना दे रहे हैं। कर्मचारियों की मांग है कि मुक्ता चौधरी दिनचर्या लिपिक को कार्यशाला पदाधिकारी के प्रभार पर प्राचार्य के द्वारा गलत तरीके से नियुक्त कर दिया गया है। जिसकी हटाने की मांग को लेकर कर्मचारी दो दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। वही कर्मचारियों का कहना है कि नवनियुक्त प्रभारी प्रशाखा पदाधिकारी के द्वारा कर्मचारियों पर झूठा आरोप लगाकर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। जिसकी शिकायत प्राचार्य से लेकर कुलसचिव तक को की गई है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से कर्मचारी लगातार धरने पर बैठे हुए हैं, और इन लोगों का कहना है कि जब […]

आयशा के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। आज आयशा के कार्यकर्ताओं ने स्थाई कुलपति की मांग के साथ साथ प्रभारी कुलपति हनुमान पांडे के विरोध में जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कियाl वहीं मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब तक तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को स्थाई कुलपति नहीं मिल जाता है तब तक हमलोग इसी तरह निरंतर प्रदर्शन करते रहेंगे, टीएमबीयू को स्थाई कुलपति नहीं होने के चलते विश्वविद्यालय का कार्य चरमरा गया है, चाहे हॉस्टल का छत हो, विभाग का छत हो, सब गिर रहा है। छात्र छात्राओं को एक हस्ताक्षर कराने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है, कॉपी के लिए कागज नहीं है। यह तभी सुचारू रूप से चल सकता है जब विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति होंगे। साथ ही उन […]

ज्ञान वाटिका विद्यालय के छात्र छात्राओं नें सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022 में लहराया सफलता का परचम || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय सिंधिया मुकंदपुर नवगछिया के छात्र एवं छात्राओं ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022 में सफलता हासिल किया है ज्ञात हो कि परीक्षा 300 अंकों की ली गई थी जिसमें विद्यालय के अभिमन्यु राज ने 258 पीहू पाखी ने 241 रितेश ने 221 राजीव ने 210 श्रीजल राज ने 203 निलेश भारती ने 202 प्रत्यय जीत राज ने. 150 अभिजीत राज ने 144 आराध्या ने 125 अंशु नें 150 कोमल ने 180 मोहम्मद महताब आलम ने 127 अंक प्राप्त किया है अब सफल छात्र-छात्राओं का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा वही परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार झा प्रबंधक निलेश कुमार झा सहित विद्यालय के […]

बिहार की शिक्षा नीति व व्यवस्था हवा हवाई || GS NEWS

DESK 04 B0

एक भवन के मात्र दो कमरों में चल रहा दो विद्यालय, कपकपाती ठंड में भी बिना दरी के ही बैठ कर पढ़ाई करते 500 बच्चे रिपोर्ट:- निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, बिहार में शिक्षा का कैसा है खेल, सरकार की व्यवस्था है पूर्णरूपेण फेल,सरकार की ओर से एक तरफ जहां सरकारी स्कूल में बच्चों का दाखिला बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है lवहीं कई स्कूलों में उन्हें बैठाने व पढ़ाई की समुचित व्यवस्था तक नहीं है lऐसी स्थिति किसी एक सरकारी स्कूल में नहीं बल्कि जिले के 75 प्रतिशत विद्यालयों में है। बच्चों की संख्या के अनुसार कक्षाएं नहीं है और ना ही बैठने के लिए दरी व बेंचl प्रतिदिन शिक्षा की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही […]

स्कूल में चल रही नौवीं क्लास की वार्षिक परीक्षा, बच्चे खुलेआम कर रहे नकल, आखिर क्या होगा इन बच्चों का भविष्य, इसके दोषी कौन || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर के इंटरस्तरीय जगलाल उच्च विद्यालय कंपनीबाग में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, यह हम नहीं कह रहे तस्वीरें साफ तौर पर बयां कर रही है। स्कूल में नौवीं क्लास का वार्षिक परीक्षा चल रहा है। साफ तौर पर तस्वीरों में आप देख सकते हैं की छात्राएं परीक्षा में खुलेआम कॉपी किताब से प्रश्न पत्र हल कर उसे परीक्षा पुस्तिका में लिख रहे हैं। वही परीक्षा ले रही शिक्षिका भी आराम से बच्चों को चोरी करते हुए देख रहे हैं। सरकार जहां बच्चियों की बेहतर शिक्षा के लिए कई तरह के कार्यक्रम चला रही है। वही अच्छे रिजल्ट होने पर प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। उसके बावजूद धड़ल्ले से स्कूल में […]

जी बी कॉलेज कैशियर के सेवा निवृत्ति होने के उपलक्ष्य में विदाई सम्मान समारोह का आयोजन || GS NEWS

DESK 04 B0

जी बी कॉलेज, नवगछिया में अशोक कुमार यादव, कैशियर के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय परिवार के द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं अन्य उपहार के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों ने उनके सरल , मृदुभाषी, अनुशासन प्रिय और हमेशा मुस्कुराते रहने वाले व्यक्तित्व की प्रशंसा की। साथ ही उनके सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो(डॉ) शिव शंकर मंडल, डॉ राजेन्द्र सिंह, डॉ कलाधर मंडल, डॉ राजकुमार, डॉ दिव्य प्रियदर्शी, प्रो अमित कुमार आलोक, प्रधान सहायक मो रिज़वान अली, प्रदीप मंडल , सुबोध दास, शंकर मंडल, अशोक ठाकुर, मुकेश पोद्दार आदि उपस्थित थे। DESK 04 B