Category Archives: समस्या

Pizza से लेकर Vaccine तक की डिलीवरी होगी ड्रोन से, Swiggy समेत अब तक 20 कंपनियों को मिली प्रयोग की इजाजत ||GS NEWS

DESK 040

नई दिल्ली. वह दिन दूर नहीं जब जरूरी सामानों को ड्रोन के जरिये मीलों दूर तक पहुंचाया जा सकेगा. हो सकता है आने वाले दिनों में पिज्जा (Pizza) से लेकर वैक्सीन (Vaccine) तक की डिलीवरी ड्रोन से हो. बता दें कि नागरिक विमानन मंत्रालय ने 7 और कंपनियों को ड्रोन की लंबी अवधि की उड़ानों के प्रयोग करने की इजाजत दे दी है, जिसमें फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy भी शामिल है. स्विगी, Skylark के साथ मिलकर इस पर प्रयोग कर रही है. इस सुविधा के शुरू होने से समय की बचत होगी और लोगों को सुविधा भी मिलेगी. मारूत ड्रोनटेक मेडिकल सप्लाई पर कर रही काम मारूत ड्रोनटेक को BVLOS की इजाजत मिली है, ये तेलंगाना सरकार के साथ मेडिकल […]

गोपालपुर : इस्माइलपुर में नहीं खुलते हैं मनरेगा, कृषि व सीडीपीओ कार्यालय || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर – हाल बेहाल है इस्माइलपुर में सरकारी कार्यालयों का. अधिकांश प्रखंडस्तरीय कार्यालयों में हमेशा लटके रहते हैं ताले. इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कृषि कार्यालय, मनरेगा व सीडीपीओ कार्यालय के नहीं खुलने से सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाएं इस्माइलपुर में धरातल पर नहीं उतर पाती हैं. बीएओ मो सलीम ने बताया कि सरकारी कार्य के कारण मैं मुख्यालय आते जाते रहता हूँ. परन्तु कार्यालय क्यों नहीं खुलता है. इसकी जानकारी कर्मियों से ली जाएगी. मनरेगा पीओ का पद प्रभार में रहने के कारण कर्मी कब आते हैं और जाते हैं पता ही नहीं चलता है .इसी तरह सीडीपीओ का पद भी प्रभार में रहने के कारण स्थिति मनरेगा कार्यालय जैसा ही है. बीडीओ अनिल कुमार ने बताया कि इन कार्यालयों […]

नारायणपुर अंचल परिसर में पुनर्वास के लिये विस्थापितों ने धरना दिया || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

राजेश भारती की कलम से नारायणपुर अंचल परिसर में दलित पौनिया शोषण मुक्ति मोर्चा और विस्थापित संघर्ष मोर्चा नारायणपुर के संयुक्त तत्वाधान में सन 1976 में गंगा के कटाव से विस्थापित हुए लोगों ने पुनर्वास की मांग के लिए एक दिवसीय धरना दिया। इस धरना का नेतृत्व मोर्चा के भागलपुर जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह पर्चाधारी, मो शमशाद अली, गणेश जुल्म खिलाफी,जेपी दास,उमेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। धरना में विस्थापितों ने कहा कि 1976 से गंगा कटाव के बाद हम लोग भारत सरकार बिहार सरकार की जमीन पर या गंगा के बांध पर,14 नंबर सड़क किनारे जैसे-तैसे गुजर-बसर कर रहे हैं। लेकिन अभी तक पुनर्वास के लिए जमीन मुहैया नहीं कराया गया है। महेंद्र सिंह पर्चाधारी और मो शमशाद […]

नवगछिया : रंगरा आधार केंद्र पर उमड़ी भीड़, किसी ने नहीं पहना था मास्क || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – रंगरा स्थित आधार पंजीयन केंद्र पर सोमवार को बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस दौरान ना तो किसी ने मास्क पहना था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा था. आधार केंद्र पर आए लोगों से बातचीत करने पर पता चला की कोई 4 दिन से तो कोई 3 दिन से रोज अपना काम करवाने के लिए पंजीयन केंद्र पर आ रहे हैं, लेकिन अत्यधिक भीड़ की वजह से रोज मायूस होकर लौट जा रहे हैं. इधर आधार केंद्र के कर्मी ने बताया कि केंद्र पर क्षमता से 10 गुना अधिक कार्य आ जाता है. इसलिए केंद्र पर भीड़ जमा हो जाती है. रंगरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने […]

नवगछिया : शहर में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू, लोगों को मिली जाम से राहत || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – नवगछिया शहर में एक जनवरी से नई ट्रैफिक व्यव्स्था को लागू कर दिया है. लंबे अरसे बाद इस नई व्यवस्था से लोगों को राहत मिली है और 2 दिनों से नवगछिया शहर में जाम नहीं के बराबर लग रहा है. मालूम होगी शहर में नो एंट्री, सुबह नौ बजे से रात्रि आठ बजे तक भाड़ी व सवारी वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. शहर में 29 स्थानों गोपाल गौशाला, नवगछिया स्टेशन चौक और मक्खातकिया के पास नो एंट्री लगाया गया है. 1 जनवरी से नई व्यवस्था लागू होते हैं नवगछिया बाजार में इसका असर दिखने लगा है. पिछले वर्ष तक 10:00 बजे सुबह होते होते नवगछिया बाजार पूरी तरह से जाम के जद में चला […]

नारायणपुर : मुखिया संघ ने नारायणपुर में बैठक कर मांगी सुरक्षा || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर – प्रखंड के पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर नारायणपुर में बैठक कर नगरपारा उत्तर पंचायत मुखिया सह नारायणपुर मुखियासंघ अध्यक्ष नरेंद्र कुमार उर्फ भूपाली यादव पर लगातार जानलेवा हमला को लेकर भागलपुर डीएम से सुरक्षा का माॅग किया है. डीएम को दिए आवेदन में मुखिया ने कहा कि लगातार गॅव में जानलेवा हमला राजनीति रंजिश,आपसी वर्चस्व को लेकर किया जा रहा है.इसलिए मुखिया संघ का बैठक करके प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखिया ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डीएम को मुखिया की सुरक्षा को लेकर दिया है. DESK 02

नारायणपुर : मध्य विद्यालय यादव टोला बीरबन्ना में तीन माह से चावल वितरण नहीं होने पर हंगामा || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर – प्रखंड के मध्य विद्यालय यादव टोला बीरबन्ना में तीन माह से अभिभावकों को विद्यालय में चावल वितरण नहीं होने के कारण विद्यालय पहुंचकर अभिभावकों ने हंगामा करते हुए कहा कि छात्रवृत्ति की राशि अभी तक छात्रों को नहीं मिला है.विद्यालय का व्यवस्था शिथिल है. मौके पर अभिभावक पूजा कुमारी, कल्पना देवी,अनिता देवी, शीला देवी, रेणु देवी, माला देवी सोनी देवी, अवधेश यादव, आशीष यादव, सुबोध यादव, जूही देवी, रिंकू देवी ने मांग किया की प्रधानाध्यापिका कंचना कुमारी का तबादला करने पर विद्यालय सुदृढ़ होगा. वहीं प्रधानाध्यापिका कंचना कुमारी ने कहा कि अगस्त तक चावल वितरण हुआ है उसके तीन माह से विद्यालय में चावल नहीं दिया गया है इसलिए वितरण नहीं हुआ है. वहीं एमडीएम साधनसेवी रंजीत मलाकर […]