December 17, 2020
नवगछिया : सरकार के आदेश के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे ट्रक एसोसिएशन || GS NEWS
DESK 02नवगछिया – बिहार सरकार द्वारा दस चक्का से ऊपर के ट्रको मे बालू गिट्टी की ढुलाई पर रोक लगाने का भागलपुर जिला ट्रक एसोसिएशन ने जोरदार विरोध किया है. एसोसिएशन के सदस्यों ने ट्रक मालिको का व्यवसाय बंद करने की साजिश बताया है. जिला एसोसिएशन अध्यक्ष दीप नारायण सिंह,प्रवक्ता बबलू मंडल, संरक्षक राजेश झा ने प्रेसवार्ता में कहा कि नोटबंदी की तरह सरकार ने तत्काल इस पर रोक लगाकर अपनी हठधर्मिता दिखाई है. इसको लेकर जिला की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की सरकार की इस दमनकारी नीति, काला कानून, अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ 18 दिसम्बर भागलपुर जीरो माइल नार्थ बिहार के सभी ट्रक मालिको के साथ महासभा होगी. जिसमें बिहार ट्रक एससोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष भानू शेखर सिंह […]