Category Archives: समस्या

ढोलबज्जा : खैरपुर कदवा पंचायत के राशन कार्ड धारी लाभुकों को गेहूं चावल के साथ नहीं दिया जा रहा चना || GS NEWS

DESK 020

ढोलबज्जा : कोरोना काल को लेकर सरकार की ओर से नवंबर माह तक राशन कार्ड धारी लाभुकों को मुफ्त में मिलने वाले गेहूं चावल के साथ 1 किग्रा चना नहीं मिल पा रहा है. जिससे लाभुक आक्रोशित होकर आंदोलन के मूड में हैं. ज्ञात हो कि करोना काल में सभी राशन कार्ड धारियों को प्रति यूनिट मिलने वाला गेहूं चावल के साथ एक किग्रा चना भी दिया जाना था जो इस माह में नहीं दिया जा रहा है. जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सोनू कुमार भगत के पास मात्र 147 किग्रा, पैक्स अध्यक्ष पंकज जायसवाल के पास 588 किग्रा व ढोलबज्जा के कुमार रामानंद सागर बताते हैं उसके पास मात्रा 88 किग्रा ही चना पिछले माह का ही बचा हुआ […]

नवगछिया : सरकार के आदेश के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे ट्रक एसोसिएशन || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – बिहार सरकार द्वारा दस चक्का से ऊपर के ट्रको मे बालू गिट्टी की ढुलाई पर रोक लगाने का भागलपुर जिला ट्रक एसोसिएशन ने जोरदार विरोध किया है. एसोसिएशन के सदस्यों ने ट्रक मालिको का व्यवसाय बंद करने की साजिश बताया है. जिला एसोसिएशन अध्यक्ष दीप नारायण सिंह,प्रवक्ता बबलू मंडल, संरक्षक राजेश झा ने प्रेसवार्ता में कहा कि नोटबंदी की तरह सरकार ने तत्काल इस पर रोक लगाकर अपनी हठधर्मिता दिखाई है. इसको लेकर जिला की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की सरकार की इस दमनकारी नीति, काला कानून, अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ 18 दिसम्बर भागलपुर जीरो माइल नार्थ बिहार के  सभी ट्रक मालिको के साथ महासभा होगी. जिसमें बिहार ट्रक एससोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष भानू शेखर सिंह […]

नवगछिया : पुलिस व्यवसायी संवाद में छाया रहा नवगछिया शहर के जाम का मुद्दा || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : नवगछिया के पोस्ट आफिस रोड स्थित बाल भारती के प्रशाल में बुधवार नवगछिया की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम की उपस्थिति में वाणिज्य परिषद के तत्वावधान में आयोजित पुलिस व्यवसायी संवाद में मुख्य रूप से नवगछिया शहर के जाम का मुद्दा छाया रहा. जाम के अलावा स्थानीय लोगों ने नवगछिया शहर में खुलेआम चल रही अवैध लॉटरी, लगातार हो रही चोरी और गोली बारी के अलावा शहर के विधि व्यवस्था के संदर्भ में कई मुद्दों को उठाया. सभा का संचालन शहर के वरिष्ठ समाजसेवी सह अध्यक्षता वाणिज्य परिषद के अध्यक्षत पवन सर्राफ कर रहे थे तो अध्यक्षता बाल भारती प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष समाजसेवी अजय कुमार रूंगटा कर रहे थे. मौके पर एसडीपीओ दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमर विश्वास […]