Category Archives: समस्या

भागलपुर : चोरों ने मचाया आतंक, ग्रामीणों की सहयोग से पुलिस ने चोर के घर कई सामान को किया बरामद ,एक गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 020

भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के कोरीटोला में आए दिन चोरों की आतंक बढ़ती जा रही है। वही रविवार को विवेक कुमार नामक व्यक्ति अपने पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में हिस्सा लेने गए थे। उसी दौरान बेखौफ चोरों ने उसके घर से फ्रिज. टीवी. गैस सिलेंडर. सोने का जेवरात. 50 हजार कैश रुपया ले उड़े वही विवेक कुमार ने बताया की हम हबीबपुर थाना में आवेदन देकर अपराधियों के खिलाफ गुहार लगाया था। पुलिस कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से आज गांव के ही युवक मनीष कुमार पिता स्वर्ग गोपी शंकर के घर से फ्रिज एवं गैस सिलेंडर पुलिस ने बरामद किया वही ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में कई बार इस तरह की घटना प्रकाश […]

किसान बिल के विरोध में बिहपुर में पैदल मार्च व नुक्कड़ सभा, रेलवे स्टेशन गोलंबर पर नुक्कड़ सभा को किया संबोधित || GS NEWS

DESK 020

बिहपुर : अपने हक व हितों की रक्षा के लिए हो रहे किसान आंदोलन के समर्थन में सोमवार को बहुजन स्टूडेंट्स व सोशलिस्ट युवजन सभा ने बिहपुर में पैदल मार्च व नुक्कड़ सभा किया. इस दौरान रेलवे स्टेशन गोलंबर पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय आंदोलन एवं सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के महासचिव गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि यह देश किसानों का है. लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार किसानों के खिलाफ है. सरकार पूंजीपति व बड़े उघोग घरानो जैसे अंबानी-अडानी जैसे लुटेरों के साथ है. हकीकत में मोदी सरकार देश के खिलाफ है और इस सरकार को देश की सत्ता चलाने का कोई हक नहीं है. श्री प्रीतम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का बने रहना […]

नवगछिया : किसान चौपाल से कृषि कानून के हर पहलू से अवगत करायेगी भाजपा || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : किसान बिल को लेकर भाजापा कार्यकर्ता किसानों के बीच जायेगी और बिल से संबंधित हर पहलू के बारे जानकारी देगी. सोमवार को भाजपा कार्यलय नवगछिया में भाजापा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल के नेतृत्व में प्रेस वार्ता रखी गई. प्रेस वार्ता में कृषि बिल को लेकर जानकारी दी गई. भाजापा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने कहा नये कृषि कानून बिल किसानों के हित के लिए है. इससे आम किसानों को लाभ पहुंचेगी. इसकी सच्चाई से अवगत कराने के लिए 23 दिसंबर को भाजपा कार्यालय नवगछिया में किसान चौपाल लगाया जाएगा. मौके पर भाजपा के अरविंद चौधरी, सत्य प्रकाश झा, प्रो भोला कुवंर, मुकेश राणा, अजीत पटेल, रंजीत झा, पंकज शर्मा आदि मौजूद थे. DESK 02

रंगरा : कोरोना वैक्सिनेशन की पूर्व तैयारी को लेकर बैठक || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

– जिन्हें सबसे पहले जरूरत है पहले उन्हीं का होगा वैक्सिनेशन – डॉ रंजन नवगछिया – रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रंजन के नेतृत्व में रंगरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, सीडीपीओ समेत आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की एक बैठक कोरोना वैक्सिनेशन की पूर्व तैयारी को लेकर किया गया. बैठक में सर्वप्रथम आंगनबाड़ी सेविकाओं को यह सर्वे करने का निर्देश दिया गया कि वह अपने समाज में यह देखें कि सबसे पहले वैक्सीन की किन को जरूरत है. सर्वप्रथम वैक्सीन उन्हें ही दिया जाएगा. डॉ रंजन ने उपस्थित पदाधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सिंग के रखरखाव की भी जानकारी दी. किसी को कोरोनावायरस का वैक्सीन देने के बाद क्या क्या प्रभाव सामने […]

ढोलबज्जा : कदवा में, बिजली मीटर लगाने पर 600 रुपए लेने की शिकायत जिप से किया || GS NEWS

DESK 020

ढोलबज्जा: खैरपुर बाजार में बिजली मीटर लगाने पर ठेकेदार के कारीगरों द्वारा 600 रुपए लिए जाने की शिकायत रविवार को वहां के ग्रामीणों ने जिला पार्षद नंदनी सरकार से किया है. ग्रामीणों कौशल जायसवाल, राहुल कुमार व गणेश मंडल के साथ अन्य ने बताया कि- घरों में बिजली मीटर लगाने आए ठेकेदार के कारीगरों द्वारा जबतक 500-600 रुपए नहीं लिए जाते हैं तबतक वह घरों में मीटर नहीं लगाते हैं. मौके पहुंचे जिप नंदनी सरकार ने जब मीटर फीटर को बुलाया तो वह सामने आने को तैयार नहीं हुए. वहीं ठेकेदार का कोई अता-पता नहीं है. नवगछिया जेईई से फोन पर बात किया तो उन्होंने बताया कि- वहां कौन काम करा रहा है हमें कोई मालूम नहीं है. DESK 02

नवगछिया : पेट्रोल पंप पर एक ट्रक से चोरों ने उड़ाए 30 हज़ार और एक मोबाइल || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कामाख्या पेट्रोल पंप पर ट्रक एसोसिएशन के प्रवक्ता गोपालपुर के डिमहा निवासी बबलू मंडल के ट्रक से अज्ञात चोरों ने ₹30000 और एक मोबाइल चुरा लिया है. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने मामले की छानबीन की है और सीसीटीभी फुटेज को खंगाला है. सीसीटीभी फुटेज में चोरी पूरी वारदात कैद हो गई है. देर शाम ट्रक को लेकर बांका के अमरपुर निवासी चालक राजाराम इंधन लेने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंचा था. ईंधन लेने के दौरान वह पंप के ऑफिस में चला गया और ट्रक से खलासी भी उतर कर चालक के पीछे पीछे ही चला गया. इस बीच पेट्रोल पंप […]

नारायणपुर : कुलपति के विरोध में अभाविप ने चलाया हस्ताक्षर अभियान || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के तत्वावधान में जे पी कॉलेज छात्र संघ इकाई द्वारा शुक्रवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कुलपति डा संजय चौधरी पर भ्रष्टाचार में लिप्त प्रभारी कुलपति के विरोध में अभाविप का हस्ताक्षर अभियान चलाया गया इस अभियान की शुरुआत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित यादव ने हस्ताक्षर कर किया. कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र संघ के अध्यक्ष राजू कुमार यादव व कॉलेज सह मंत्री ज्योतिष कुमार ने संयुक्त रूप से किया.मौके पर जिला संयोजक पंकज कुमार ने कहा कि मुरारका कॉलेज एसएसबी कॉलेज टीएनबी कॉलेज जयप्रकाश महाविद्यालय छपरा के गंभीर आरोप होने के बावजूद इन्हें तिलकामांझी भागलपुर के प्रभारी कुलपति बनाया गया जो की पद का दुरुपयोग कर सारे सबूत कुलपति बन खत्म करने में […]

नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बाधित रही ओपीडी सेवाएं || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल अस्पताल सहित अनुमंडल के विभिन्न पीएचसी में एलोपैथ के चिकित्सकों द्वारा किए गए हड़ताल के कारण ओपीडी वित्त सेवा बाधित रही. सेवा बंद रहने के करण विभिन्न अस्पतालों से रोगियों को मायूस हो कर बैरंग लौटना पड़ा. अस्पताल में आपातकालीन रोगियों को देखने का सिलसिला दिनभर जारी रहा और कोरोना जांच का कार्य भी विभिन्न अस्पतालों में जारी रहा. नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार ने कहा की एलोपैथ सर्जरी ने कई वर्षों की मेहनत के बाद उत्तरोत्तर विकास किया है ऐसे में एक छोटा ता कोर्स करवाकर कई गंभीर रोगों में आयुष चिकित्सकों को सर्जरी की अनुमति दे दी गई है. यह लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है. खासकर समाज के […]

नवगछिया : अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सक ने दिया एक दिवसीय धरना, ओपीडी सेवा रही बंद || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : आयुष चिकित्सक को सर्जरी का अधिकार दिए जाने के विरोध में मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में बिहार स्वास्थ्य संघ के अध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार के आह्वान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी ने एक दिवसीय धरना दिया. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में धरना पर बैठे चिकित्सक डॉ अरुण कुमार डॉ विनय कुमार ने बताया कि पूरे भारत में सरकार के द्वारा आयुष चिकित्सक को सर्जरी का अधिकार दिया गया जबकि उन लोगों को अब तक बेहतर प्रशिक्षण नहीं दिया गया. इसको लेकर हम एक दिवसीय धरना पर आए हुए हैं. चिकित्सक के धरना पर रहने के कारण अनुमंडल अस्पताल में शुक्रवार को चिकित्सक अपने को ओपीडी सेवा से अलग रखा. जबकि आपातकालीन सेवा चालू थी. चिकित्सकों ने कहा […]