Category Archives: समस्या

नवगछिया : नरकटिया बांध की स्थिति चिंताजनक, स्लिप कर रहा है जिओ बैग || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – बिहपुर व खरीक प्रखंड क्षेत्र के नरकटिया नन्हकार की स्थिति चिंताजनक हो गयी है. गंगा नदी के घटते क्रम में बांध के नीचे पानी का स्तर गिर रही है. जिसके कारण नव निर्मित बांध पर दिया गया जिओ बैग स्लीप कर गंगा नदी में समाने लगा है. बांध के समीप बसे ग्रामीण रोहिन दास, लाल बहादुर दास, मदन दास, ज्ञान देवदास, रंजीत दास, मंटू दास, संजय डोम, भादो सिंह, सुनील सिंह, सुनील सिंह, बाल किशन सिंह, कैलाश सिंह, भगवान यादव, परमेश्वर यादव, चंद किशोर यादव, विक्की यादव, शिबू यादव समेत अन्य लोगों ने कहा कि इस वर्ष गंगा नदी में बाढ़ के समय कम पानी होने के कारण जिओ बैग से बने तटबंध किसी तरह से बचाया गया […]

नवगछिया : महिला ने समय फोन कर चोरी की घटना को किया विफल || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – एक महिला की सजगता ने नवगछिया स्टेशन रोड स्थित विजय किराना स्टोर में 7 और 8 दिसंबर की दरम्यानी रात को चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास कर रहे चोरों की मंशा को विफल कर दिया. नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि रात्रि करीब 2:00 बजे एक महिला ने फोन किया कि उसके बगल वाले एक दुकान में कुछ चोर आ गए हैं और चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं. एसडीपीओ नवगछिया थाना पुलिस और गश्ती दल को अलर्ट करते हुए तुरंत स्टेशन रोड की ओर रवाना हुए तो पुलिस को देख कर चोर नौ दो ग्यारह हो गए. चोरी का प्रयास कर रहे चोरों की गतिविधि सीसीटीवी फुटेज में भी दर्ज हो […]

नवगछिया : नवगछिया शहर के लिए नासूर बना जाम || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : नवगछिया शहर के लिए जाम नासूर बनता जा रहा है. सुबह 10 बजते ही नवगछिया स्टेशन रोड से महाराज जी चौक तक रह-रह कर जाम लगना शुरू हो जाता है. दोपहर 12:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक जाम की समस्या बेहद भयावह हो जाती है. लोगों को स्टेशन रोड से मक्खातकिया सात से आठ सौ मीटर की दूरी तय करने में दोपहिया वाहन से तीस से चालीस मिनट लग जाता है. जबकि चार चक्का वाहन चालकों को 1 घंटे से भी ऊपर का समय लग जाता है. सोमवार को भी नवगछिया बाजार में दोपहर बाद से नवगछिया स्टेशन रोड के वैशाली चौक, दुर्गा मंदिर चौक बुरी तरह से जाम की जल से जूझ रहा था. नवगछिया बाजार […]

नवगछिया : पटना में डीजीपी सहित उपमुख्यमंत्री व अन्य नेताओं से मिले भाजपा जिला अध्यक्ष, नवगछिया की समस्या से कराया अवगत ||GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – नवगछिया भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने भाजपा नेताओं के एक दल के साथ नवगछिया की समस्याओं को लेकर राज्य के डीजीपी, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, भूमि सुधार राजस्व एवं कानून मंत्री रामसूरत राय से मिलकर ज्ञापन दिया है और समस्याओं पर खुलकर चर्चा की है. विभिन्न पदाधिकारियों व नेताओं से मिलने के बाद जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मिलकर उन्होंने नवगछिया को जिला बनाने की बात को रखा तो उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वर्ष के अंदर नवगछिया को पूर्ण जिला घोषित करवाया जाएगा. दूसरी तरफ नवगछिया से कोषागार कार्यालय भागलपुर शिफ्ट किए जाने पर हो रही समस्या का भी श्री मंडल […]

नवगछिया : शहर में जाम की समस्या के निदान को लेकर एसडीओ ने की बैठक || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन, टाउन थानाध्यक्ष अमर विश्वास सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक के दौरान नवगछिया शहर में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या के निदान को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि से समीक्षा की. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि नवगछिया बाजार आए दिन जाम की समस्या से जूझ रहा है इस कारण आम लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इस संदर्भ में एसडीओ ने जनप्रतिनिधियों से विचार विर्मश के बाद कहा कि शहर के गौशाला रोड, नवगछिया नगर पंचायत […]

नवगछिया : खंडहर में तब्दील अधिकारियों व कर्मियों का आवास || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर – कभी अधिकारियों व कर्मियों के परिजनों के रहने के कारण गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आवासीय परिसर गुलजार रहा करता था. परन्तु पिछले एक दशक से भी अधिक समय अधिकारियों व कर्मियों के आवासीय परिसर के खंडहर में तबदील हो जाने व आवासीय परिसरों में घने जंगल उग जाने के कारण वीरान नजर आने लगे हैं. जबकि पिछले वर्ष लगभग चार करोड रुपए की राशि से आईटी भवन के रूप में आधुनिक प्रखंड व अंचल कार्यालय बनाया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन विधान सभा चुनाव के कुछ माह पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने किया था. परन्तु प्रखंडस्तरीय अधिकारियों व कर्मियों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण अधिकांश अधिकारी व कर्मी भागलपुर व नवगछिया से कार्यालय आते व […]

नवगछिया : किसान बिल के विरोध भाकपा माले ने फूंका पीएम का पुतला || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – विपक्षी दलों के राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस पर किसान बिल के विरोध में भाकपा (माले) व कांग्रेस के बैनर तले स्टेशन चौक नवगछिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. इस मौके परआयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा संविधान व लोकतंत्र की हत्या करके बनाए गए तीन किसान विरोधी कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर दिल्ली पहुंच रहे किसानों पर बर्बर दमन के खिलाफ पूरे देश में विरोध दिवस का आयोजन किया है. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि तीनों कृषि बिल कृषक विरोधी है और इस तरह का बिल लाना किसानों के साथ बड़ा धोखा है. सभा को भाकपा माले जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, […]

नारायणपुर : स्वर्ण व्यवसाई से रंगदारी मांगने पर मधुरापुर बाजार पहुंच मिले विधायक ई. शैलेंद्र || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर – भवानीपुर नारायणपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में सोमवार को दिन दहाड़े हथियारबंद अपराधी ने सोनू ज्वेलर्स के संचालक स्वर्ण व्यवसाई अनंत पोद्दार से मारपीट कर चार लाख की रंगदारी मांग की मामले में स्वर्ण व्यवसाई अनंत पोद्दार से मधुरापुर बाजार पहुंच ज्वेलरी के दुकान पर विधायक ई.शैलैन्द्र ने जानकारी मांगी जिसमें व्यवसाई ने जानकारी देते हुए बिट्टू यादव, सिट्टू यादव सहित तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज बताया. क्षव्यवसाई को आश्वासन देते हुए कहा पुलिस पदाधिकारी से मेरी बात हुई है पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में लगी है. कानून अपना काम कर रहा है जल्द ही अपराधी गिरफ्त में आएगा. मैं जनता की सेवा करने के लिए विधायक बना हुं. इसलिए बिहपुर विधानसभा में […]