Category Archives: समस्या

नवगछिया : दो देशी कट्टा, एक मासकेट व तीन गोली के साथ अपराधी गिरफ्तार || GS NEWS

B BABUL0

इस्माईलपुर पुलिस के द्वारा छोटी परबत्ता में की गई छापेमारी में मिली सफलता इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता से इस्माईलपुर पुलिस ने छापेमारी कर दो देशी कट्टा, एक मास्केट राइफल व तीन गोली के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी छोटी परबत्ता निवासी छोटू कुमार पिता राजेन्द्र कापरी है. एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि सूचना मिली थी कि छोटू कुमार अपने घर में हथियार लेकर है. सूचना के आलोक में इस्माईलपुर थाना के अनि रमेश कुमार साह के नेतृत्व में सशस्त्र बल द्वारा छोटू कुमार के छोटी परबत्ता स्थित घर में सूचना सत्यापन हेतु छापेमारी की गई. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस में छोटू कुमार को घर से गिरफ्तार किया एवं इस दौरान पुलिस […]

भागलपुर : शाहकुंड में छठ पूजा को लेकर घाट बनाने के दरमियान पोखर में डूबने से हुई मौत

B BABUL0

भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड के अंतर्गत हाजीपुर पंचायत रतनगंज स्थित सेदापोखर मैं छठ पूजा को लेकर युवक घाट बनाने गया, उसी के दर्बियान पैर फिसने से पानी में डूब गया, डूबने से अगल बगल में हाहाकार मच गया फिर ग्रामीण लोग थाना प्रभारी को सूचित किया गया ग्रामीण लोग ढूंढने का बहुत प्रयास किया लेकिन प्रयास असफल रहा बड़े अधिकारी को सूचित किया गया एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई फिर एनडीआरएफ की टीम के मदद से उस युवक को पानी से बाहर निकाला गया। घटनास्थल पर मौजूद, थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी जयप्रकाश साह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा, विधायक सुल्तानगंज विधानसभा ललित मंडल, प्रमुख पति रामविलास, हाजीपुर पंचायत के मुखिया नंदलाल कुमार ने आर्थिक मदद के रूप में ₹3000 […]

भागलपुर : शाहकुंड में छठ पूजा को लेकर घाट बनाने के दरमियान पोखर में डूबने से हुई मौत

B BABUL0

भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड के अंतर्गत हाजीपुर पंचायत रतनगंज स्थित सेदापोखर मैं छठ पूजा को लेकर युवक घाट बनाने गया, उसी के दर्बियान पैर फिसने से पानी में डूब गया, डूबने से अगल बगल में हाहाकार मच गया फिर ग्रामीण लोग थाना प्रभारी को सूचित किया गया ग्रामीण लोग ढूंढने का बहुत प्रयास किया लेकिन प्रयास असफल रहा बड़े अधिकारी को सूचित किया गया एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई फिर एनडीआरएफ की टीम के मदद से उस युवक को पानी से बाहर निकाला गया। घटनास्थल पर मौजूद, थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी जयप्रकाश साह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा, विधायक सुल्तानगंज विधानसभा ललित मंडल, प्रमुख पति रामविलास, हाजीपुर पंचायत के मुखिया नंदलाल कुमार ने आर्थिक मदद के रूप में ₹3000 […]

नवगछिया के गोसाई गांव गंगा घाट पर पटाखे से पुआल में लगी आग , ग्रामीणों के प्रयास से पाया गया काबू || GS NEWS

B BABUL0

गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव के गंगा घाट पर छठ महापर्व के पहले संध्या अर्घ के समय उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पटाखे से पास में रखे बबलू यादव पिता झगरू यादव के पराली में आग लग गई लोग घाट से दौड़कर आग बुझाने पहुंचे . बताते चलें कि सरकारी आदेश के बाद पराली को खेतों में नहीं जलाने को लेकर लगातार एक दर्जन किसानों का पराली एक ही स्थान पर रखा हुआ था और पास में ही कई दर्जन मवेशी बैठें से व खेतिहर किसान के बासा स्थित हैं । वहीं ग्रामीणों के प्रयास से पराली की आग को बुझाया गया उपस्थित लोगों ने कहा कि मौके पर मौजूद लोगों के कारण आग पर काबू पाया गया अन्यथा […]

गोपालपुर : गोपालपुर के लतरा में भूसा मे लगी आग, कई समान जलकर हुआ राख

B BABUL0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के  लतरा गांव में बुधवार की सुबह भूषा आग लग जाने से फूलो यादव का भूसा सहित उसमें रखे सामान जलने की सूचना है। फूलों यादव ने बताया कि सुबह भूसखार में देखा तो धुआं निकल रहा था। धीरे-धीरे आग भयावह हो गया । वही ग्रामीण सह उपसरपंच विभाष यादव ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज़ थी कि ग्रामीणों द्वारा अथक प्रयास के बाबजूद  भी आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था । ग्रामीणों द्वारा गोपालपुर सीओ , थाना प्रभारी सूचना दी गई। प्रशासनिक पदाधिकारियों को सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घटनास्थल पर भेजा गया । फायरब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद् से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा […]

ढोलबज्जा: कदवा के किसान राजो राय के हत्यारों का तीसरे दिन भी नहीं चला पता, कदवा पुलिस ऐड़ी-चोटी एक कर मामले की कर रहे तफ्तीश ||GS NEWS

B BABUL0

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट बीते सोमवार की अहले सुबह कदवा के बोड़वा टोला निवासी वृद्ध किसान राजो राय के हत्या के तीन दिन बीत जाने के बाद भी अबतक पुलिस को हत्यारों का पता नहीं चल पाई है. पुलिस घटना के कारणों व हत्यारों का पता लगाने के लिए अपना एड़ी-चोटी एक कर मामले की तफ्तीश कर रही है. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने पत्रकारों को बताया कि- राजो राय के हत्या को लेकर कई अहम सुराग मिलें हैं. जिस पर छानबीन कर जल्द हीं मामले का खुलासा कर ली जायेगी. B BABUL

नवगछिया : क्या हो गया ढोलबज्जा के रामपुर में .? आठ साल में दर्जन भर लोगों की लीवर जौंडिस से हुई मौत || GS NEWS

B BABUL0

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट फिर दो साल के अंदर मां-बाप व बेटे की भी लीवर जौंडिस से चली गई जान. पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव में लगातार दस वर्षों से लिवर जौंडिस बिमारी ने अपना कहड़ बड़पा रहे हैं. गत मंगलवार को रामपुर निवासी छोटेलाल साह के पुत्र सौरव कुमार (30) की मौत जौंडिस से हो गई. दो साल पहले सौरव की मां व करीब दस माहने पहले उसके पिता की मौत जौंडिस से हो गई थी. सौरव एकलौता बेटा था. उसके मौत से अब उनके घर का चिराग हीं बूझ गई. ज्ञात हो कि आठ साल के अंदर ढोलबज्जा के रामपुर गांव में दर्जन भर लोगों की असमय मौत जौंडिस से हो गई है. जिसमें मृतक के […]

विक्रमशिला पुल व पहुच पथ पर लगा रहा भीषण जाम || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

जाम में घंटों फंसी रही गंभीर रूप से घायल महिला को मायागंज ले जा रही एम्बुलेंस विक्रमशिला पुल एवं पहुंच पथ पर सोमवार सुबह से ही भीषण जाम की स्थिति बनी हुई थी जो देर शाम और भी भयावह हो गई। पुल एवं पहुच पथ पर जाम में फंसे रहने के कारण सड़क पर दोनो ओर से वाहनो की लंबी कतार लग गई था। जाम धीरे धीरे अपना दायरा बढ़ाते हुए तेतरी जीरोमाइल तक पहुच गया था। पुल पहुच पथ जाम होने के बाद अधिकांश वाहन तेतरी जहान्वी चौक से 14 नवर सड़क होकर गुजरने लगी। अत्यधिक वाहनो के परिचालन होने से 14 नवर ब्रांच सड़क भी जाम की जद में आ गया था। जाम लग जाने के कारण सैकड़ो […]

गोपालपुर: तिनटंगा घाट पर जहाज में लूट पाट करने के संबंध में थाने में दिया आवेदन || GS NEWS

B BABUL0

– घोघा थाना क्षेत्र के आमापुर निवासी राजेन्द्र कुमार पिता चमक लाल प्रसाद ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर बताया है कि मेरे बडे भाई गौरी शंकर सिंह के नाम से तिनटंगा कहलगाँव फेरी सेवा घाट का विधिवत बन्दोबस्ती है. कई दिनों से जानकारी मिल रही थी कि जहाज घाट में कुछ अपराधियों द्वारा लूट की योजना बना जा रही है शनिवार को चार बजे के करीब जहाज लेकर तिनटंगा घाट पहुँचने पर जहाज के लगते ही हरदेव सिंह पिता त्रिवेणी सिंह, विकास सिंह, विलास सिंह, महेश्वरी सिंह, गुरुदेव सिंह, रंजीत सिंह, कालो सिंह, मिथिलेश सिंह, उचित सिंह व सुमित सिंह सहित पन्द्रह अञात लोगों द्वारी मेरे व सहयोगियों प्रभाग मंडल पिता कार्तिक मंडल ग्राम तिनटंगा करारी पर हरवे […]