Category Archives: समस्या

नवगछिया: नौका हादसा – पीड़ितों की जुबानी, आंखों देखी कहानी // GS NEWS

B BABUL0

कहलगांव दियारा के 12 सीट बहियार में होने वाली खेती से टीनटंगा गांव के कई घरों में चूल्हा जलता है. यही कारण है रोजाना कामगार महिलाएं और पुरुष अपने बच्चों के साथ काम पर जाते हैं. गुरुवार को आठ बजे दर्शन मांझी की बड़ी नाव पर पहले खाद का बोरा लोड किया गया. फिर दूध के खाली कंटेनर, 20 से 25 साइकिल और दो मोटरसाइकिल को लोड किया गया. इसके बाद देखते ही देखते नाव पर महिलाएं अपने अपने बच्चों के साथ और कुछ पुरुष भी सवार होने लगे. मल्लाह को इस बात का अंदाजा था कि नाव ओवरलोड हो रहा है. मल्लाह बार बार बोल रहा था, अब नाव पर ज्यादा लोग मत चढ़िए, मैं तुरंत वापस आ जाउंगा […]

नवगछिया: हादसा स्थल से एक किलोमीटर दूर गंगा नदी में मिली नाव // GS NEWS

B BABUL0

रेस्क्यू टीम ने नदी से बरामद किया सात साइकिल, एक मोटरसाइकिल अभी भी विलीन है घटना के लगभग 4 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम द्वारा किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में गांव का पता चल गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम को घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर गंगा नदी में नाव मिली है. रेस्क्यू टीम के सदस्यों का कहना है कि नाव पर कोई भी सामान या किसी भी व्यक्ति के फंसे होने का आभास नहीं मिला है. नाव पर सवार लोगों ने जानकारी दी है कि नाव पर कुल 20 से 25 साइकिल और दो मोटरसाइकिल लोड किया गया था. एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने सात साइकिल को घटना स्थल के पास से ही निकालने में […]

नवगछिया: देर शाम गंगा नदी में देखा गया खून के फव्वारे // GS NEWS

B BABUL0

एसडीआरएफ की टीम ने किया काफी प्रयास लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया एसडीआरएफ द्वारा लापता लोगों की तलाश के लिए गंगा नदी में चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान देश जाम उस समय लोगों की आंखें फटी रह गई जब गंगा नदी में खून के फव्वारे देखे गए. करीब 2 फीट की परिधि तक नदी का पानी लाल दिखने लगा था. एसडीआरएफ की टीम के साथ साथ घाट पर मौजूद बड़ी संख्या में ग्रामीणों को लगा कि नीचे नौका हादसे में लापता हुए किसी व्यक्ति की लाश है. एसडीआरएफ की टीम ने उक्त स्थल पर काफी खोजबीन किया लेकिन एसडीआरएफ की टीम को कुछ भी हासिल नहीं हुआ. देर शाम 5:30 तक रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया […]

नवगछिया: गंगा की उठती गिरती लहरें हर पल उगल रही थी एक दर्दनाक कहानी // GS NEWS

B BABUL0

ऋषव मिश्रा “कृष्णा” :- नौका हादसे के बाद दर्शनिया घाट पर लोगों का हुजूम उमर आया था. बड़ी संख्या में लोगों पर वरीय पदाधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों की आवाजाही को को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एक तंबू भी लगा दिया था. दर्शनियां घाट पर अमूमन इतनी भीड़ तब दिखती है जब माघी पूर्णिमा का मेला होता है या फिर गंगा घाट पर कोई धार्मिक आयोजन. एक तरफ लोगों की नजरें गंगा की उठती गिरती लहरों पर टिकी थी तो दूसरी तरफ गंगा की लहरें हर पल एक दर्दनाक कहानी उगल रही थी. कभी पॉलिथीन में बंद सत्तू की पोटली लहरों के बीच बहे जा रहा था तो कभी तो कभी लोगों ने रोटियों को लहरों के बीच बहते देखा. […]

नवगछिया : ढोलबज्जा के कदवा में अवैध रूप से कब्जा कर लाखों की संपत्ति गबन किए जाने का आरोप // GS NEWS

B BABUL0

कदवा से मनीष कुमार की रिपोर्ट कबीर मठ आश्रम टोला कदवा के चल अचल संपत्ति को वहां के असामाजिक गतिविधियों द्वारा कब्जा कर लिए जाने एवं जानलेवा हमला होने की आशंका बताते हुए साधु समाज एवं धार्मिक स्थलों के सुरक्षा ट्रस्ट, बिहार प्रदेश का अध्यक्ष ज्ञान स्वरूप गोस्वामी ने गुरुवार को कदवा थाना में लिखित शिकायत की है. आवेदन में कहा है कि- मेरे द्वारा एक साल पूर्व छट्ठू दास व दीप नारायण दास को मठ की सेवादार के रूप में रखा गया था. जिसके असामाजिक व्यवहारों के कारण तंग आकर मैंने उसे सामाजिक तौर पर संभालने को कहा तो बाद में वहीं के विवेकानंद यादव के साथ चल अचल संपत्ति के साथ साथ जानलेवा हमले का षड्यंत्र रच लिया […]

नवगछिया : अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में पीछे से मारा धक्का, युवक की मौत // GS NEWS

B BABUL0

परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल पहुंच पथ पर जाह्नवी चौक के पास मंगलवार की संध्या समय अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सावर को पीछे से धक्का मार दिया. दुर्घटना में बाइक सवार युवक नाथनगर थाना क्षेत्र के पिपरपाती ललमटिया निवासी संजय साह के 19 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार की मौत मौके पर ही हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची परबत्ता पुलिस घटना स्थल पर पहुचीं. जहां पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने धक्का मारने वाले ट्रक को पाकर लिया जबकि ट्रक के चालक व खलासी मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने शव को […]

नवगछिया :खाद बीज बिक्रेता से दो लाख दस हजार की छिनतई

B BABUL0

दो बाइक सवार अपराधियों ने तेतरी जीरो माईल के समीप घटना को दिया अंजाम नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरोमाइल के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने खाद बीज विक्रेता से दो लाख दस हजार की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. घटना के संदर्भ पीड़ित खाद बीज विक्रेता खगड़िया जिले के गौगरी थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी अभिनंदन कुमार ने बताया कि वह तेतरी जीरो माईल के पास स्थित बजरंग बली मंदिर के पास खाद बीज का दुकान पिछले दस वर्षों से चला रहा है और तेतरी में ही किराए के मकान में रहता हूं. मेरे दुकान के बगल में ही महेशखूंट थाना क्षेत्र के इंग्लिश बन्नी निवासी सुधीर जयसवाल का खाद बीज का दुकान है वे भी […]

Noimg

ढोलबज्जा : पेड़ कटाई को लेकर, चाचा भतीजे में जमकर हुई लड़ाई

B BABUL0

कदवा ओपी थाना क्षेत्र के गोला टोला में गुरुवार को जलेबी का पेड़ काटे जाने पर चाचा-भतीजे में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट विपिन कुमार व करेलाल सिंह के बीच हुई. जिस दौरान भतीजा बिपिन के माथे व हाथ में चोट लगने से जख्मी हो गए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि- बिपिन के पातजी ने अपना जमीन का भैयारी बांटवारा बराबर-बराबर अंशों में कर ली है. जहां जमीन पर संग का ही एक जलेबी का पेड़ था. जिसे बिपिन ने बुधवार को कटाई कर ली. इसी बात की कहासुनी में दोनों चाचा भतीजे में लड़ाई हो गई. कदवा ओपी थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया- मारपीट में घायल बिपिन कुमार को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया है. […]