Category Archives: समस्या

रोजगार नहीं मिलने से पुन: प्रवासी मजदूर घर छोडने को विवश GS NEWS

Barun Kumar Babul0

प्रतिनिधि गोपालपुर – वैश्विक महामारी कोरोना के कहर के कारण अब तक बडी संख्या में विभिन्न महानगरों से मजदूर अपने -अपने घरों को वापस आये थे. परन्तु सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के बावजूद गाँवों में अब तक रोजगार की व्यवस्था नहीं होने से प्रवासी मजदूरों के समक्ष गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालाँकि सभी प्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध करवाने की घोषणा सरकार द्वारा की गई थी.परन्तु अब तक यह सरजमीन पर नहीं दिखाई पड रहा है.प्रवासी मजदूर मँगरू साह ,सुबोध कुमार ,अनिल कुमार व अखिलेश ,गोपाल आदि ने बताया कि पिछले तीन चार महीने से रोजगार नहीं मिलने के कारण हमलोगों को अब परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.अब पुनः हमलोग अपने -अपने कामों पर वापस जाने […]

बिहार: भारी बारिश के बाद जलमग्न हुआ अस्पताल, बह गया कोरोना जांच के लिए दो दिन का लिया हुआ सैंपल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भारी बारिश का कहर कोरोना जांच पर भी पड़ा। आरा सदर अस्पताल परिसर इस कदर जगमग्न हुआ कि कोरोना जांच के लिए दो दिनों का कलेक्ट किया गया सैम्पल पानी में ही बह गया। अस्पताल परिसर में भरे पानी में स्वाब सैंपल का किट तैर रहा था। आयुष्मान भवन के बगल में कोरोना के स्वाब सैम्पल कलेक्ट कर जांच के लिए रखा गया था। तेज बारिश में दो दिनों का सैंपल बह गया। इसके बाद तो अस्पताल प्रबंधन में खलबली मच गई। बाद में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना मिलने पर पंप लगा पानी निकाला गया। इसके बाद स्वाब को आइस बॉक्स में रखा गया। बताया जाता है कि 5 व 6 जुलाई को लगभग तीन सौ स्वाब सैंपल […]

बाबा विशु राउत पुल पहुच पथ में हुए गड्ढे की मरम्मती कराए जाने की मांग GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : बाबा विशु राउत पुल के पहुच पथ में जगह जगह गड्ढे हो गए हैं. सड़क पर जगह जगह गड्ढे हो जाने के कारण आए दिन पुल पहुच पथ पर दुर्घटना हो रही है। सड़क में हुए गड्ढे के कारण दुर्घटना होने कई लोगों की जान भी जा चुकी है और कई लोग दुघर्टना के बाद निःशक्त की जिंदगी जी रहे हैं। जदयू जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि सड़क में आए गड्ढे काफी खतरनाक हो गए हैं. उन्होंने सड़क के गड्ढे की अविलंब मरम्मती हो इसको लेकर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया है. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी से अविलंब पहुच पथ के गड्ढे की मरम्मती कराए जाने की मांग की है। Barun Kumar Babul

गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी स्परों पर बढा दवाब GS NEWS

Barun Kumar Babul0

प्रतिनिधि गोपालपुर – गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच विभिन्न स्परों पर दवाब बढते जा रहा है .जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्पर संख्या चार के निकट पानी का दवाब काफी बन रहा है। बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई गिरिजानंद सिंह के निर्देश के आलोक में सभी संवेदनशील स्परों पर सतत निगरानी रखी जा रही है .हालाँकि अभी गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे बह रहा है.परन्तु लगातार मूसलाधार वर्षा होने के कारण तटवर्त्ती गाँव के लोगों की धडकनें तेज हो गई हैं। सभी स्परों पर अलग -अलग ठेकेदारों के द्वारा बालू भरी बोरियों व जिओ बैग में बालू भर कर रखवाया गया है.कार्यपालक […]

खतरनाक हो गयी नवगछिया के एनएच मकंदपुर चौक से पूर्वी केबिन जाने वाली सकड़ GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – नवगछिया के एनएच 31मकंदपुर चौक से पूर्वी केबिन तक जाने वाली पीडब्लूडी सड़क की स्थिति काफी नारकीय हो गयी है. रोज लोगवार यहां हादसे का शिकार हो रहे हैं. मानसून से पहले सकड़ जर्जर थी. लोग किसी तरह यात्रा कर रहे थे लेकिन यहां की स्थिति कीचड़मय हो गयी है। खासकर साइकिल, ई रिक्शा और मोटरसाइकिल के लिये यह सड़क काल बन गयी है. उपरोक्त वाहन यहां अक्सर हादसे के शिकार हो जाते हैं. कहीं कहीं तो स्थिति ऐसी है कि सड़क पर बनें गढ्ढे में 1 से 3 फिट तक पानी भर गया है. अनजान वाहन चालक अक्सर यहां हादसे के शिकार हो जाते हैं. यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है। नवगछिया बाजार, अनुमंडलीय अस्पताल , थाना व […]

छात्र संगठनों ने लॉज किराया माफ करने की मांग की GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कोरोना संक्रमण के दौरान छुट्टी पर चल रहे छात्रों के लिए हॉस्टल व लॉज का किराया देना परेशानी का सबब बन रहा है। लॉज संचालक छात्रों को पैसा देने या फिर सामान हटाने की धमकी दे रहा है। इससे परेशान छात्रों ने विभिन्न छात्र संगठनों से संपर्क कर अपनी परेशानी बतायी। इसी को लेकर बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के जिलाध्यक्ष आर्यन राज प्रतिनिधियों के साथ डीएम कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जिलाधिकारी से छात्रहित में तीन माह की फी माफी कराने की मांग की। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ने कहा कि छात्रों ने बताया कि बंदी की वजह से अभिभावकों की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है। ऐसी स्थिति में लॉज का किराया देना संभव नहीं है। […]

ढ़ेर कोरोना शरीर में घुस गया तो मर ही जाएंगें ना , हाल भागलपुर कोविड सेंटर का GS news

Barun Kumar Babul0

भागलपुर का टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर, घंटाघर। वर्तमान पहचान कोविड सिटी सेंटर भागलपुर। बिल्डिंग नंबर 3। मंगलवार सुबह के साढ़े दस बजे हैं। गौराडीह प्रखंड के माछीपुर से एक भाई-बहन आए हैं। कोरोना संक्रमण का लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें यहां सरकार की आइसोलेशन नीति के तहत यहां लाया गया है। देखने से दोनों 18 वर्ष से कम उम्र के प्रतीत होते हैं। वे कमरा नंबर 101 के आगे तकरीबन एक घंटे से खड़े हैं। वे कमरे के अंदर जाने से हिचक रहे हैं। पूछने पर बहन ने कहा, अंदर सफाई नहीं है… बेडशीट भी नहीं बदला गया है… इसमें तो कोई रहा होगा पहले… कमरे में जाएंगे तो रूम वाला कोरोना सब हमारे शरीर में घुस जाएगा… ढेर […]