Category Archives: समस्या

नवगछिया : जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी के भीषण कटाव से सहमें गांव के लोग ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी के भीषण कटाव से सहमें गांव के कई लोग। लगभग तीन माह से कोसी नदी में भीषण कटाव हो रहा हैं। मु. सिद्दिक, मु. शकील, मु. असहाब, मु. नजीर, मु. छोटन, मु. खालिद, मु. ताहिर का घर कटाव के मुहाने पर हैं। इन लोगों का घर कभी भी कट सकता हैं। गांव के ग्रामीण मु. गफ्फार ने बताया कि कोसी नदी के कटाव रोकने के लिए जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी को आवेदन दे चुका हूं। किंतु कोई भी साकारात्मक कार्य नहीं हो रहा हैं। कोसी कटाव गांव के काफी नजदीक आ गया हैं। दर्जनों लोगों का घर कभी भी कट सकता हैं। यदि […]

विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग बुझाने पहुंची DG शोभावत कर खुद हो गई आग बबूला, पटना पुलिस पर लगाए आरोप|| GS GS NEWS

DESK 04 B0

पटना स्थित विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग बुझाने के दौरान उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब फायर डिपार्टमेंट के डीजी आईपीएस शोभा अहोतकर पटना पुलिस और प्रशासन पर बिगड़ गई। गुस्से में तमतमाए डीजी अहोतकर ने यहां तक कह दिया कि पटना पुलिस एसओपी तक का पालन नहीं करती। बड़ी मेहनत से डिपार्टमेंट ने एसओपी बनाया था। लेकिन लोकल एडमिनिस्ट्रेशन और लोकल पुलिस उसे धूमिल कर रही है। विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग की घटना को लेकर मीडिया कर्मियों ने जब उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि पुलिस समय पर नहीं पहुंची इसकी वजह से मौके पर बहुत सारे लोग जुट गए। लोकल लोगों की भीड़ से काम करने में काफी परेशानी हुई। डीजी फायर ने याद […]

बिहार विधान परिषद डॉ दिलीप जायसवाल का नवगछिया में स्वागत ||GS NEWS

DESK 04 B0

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कोषाध्यक्ष सह उप मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल बिहार विधान परिषद डॉ दिलीप जायसवाल का स्वागत गोपालपुर प्रमुख  रिंकू देवी के आवास पर पूर्णिया जाने के क्रम में हुआ । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि दिनकर चौधरी, जिला महामंत्री त्रिलोक सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह, जिला मंत्री मुकेश राणा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पंकज शर्मा, नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल, वाणिज्य प्रकोष्ठ संयोजक मुरारी चिरानिया, गोपालपुर महामंत्री रंजीत झा, नगर महामंत्री प्रवेश यादव, सरफराज हुसैन, मुन्ना आलम, सूरज महतो, सुभाष पासवान, संजय चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे । DESK 04 B

आदिवासी समुदाय का आरक्षण दूसरे ले रहे||GS NEWS

DESK 04 B0

जनजाति आदिवासी समुदाय के लोगों का मंगलवार को कहलगांव के कृष्णा इंडस्ट्रीज में जिला सम्मेलन हुआ। जिला सम्मेलन में कहलगांव, पीरपैंती और सन्हौला प्रखंड के जनजाति समुदाय के अधिकांश लोग जुटे थे।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परमेश्वर मुर्मू ने संस्कृति परंपरा को अक्षुण्ण रखने हेतु आग्रह किया। साथ ही संगठित होने पर जोर दिया। जनजाति सुरक्षा मंच के बारे में बोले कि सुरक्षा मंच का मतलब समझें एवं जनजाति समाज में शादी विवाह के महत्व के बारे में विस्तार से बताएं। मुख्य वक्ता जमुई के संग्राम बेसरा ने आरक्षण पर जोर दिया एवं जनजाति आदिवासी को कैसे आरक्षण मिले उसके बारे में जानकारी दी। पीरपैंती प्रखंड प्रमुख प्यालापुर के वर्तमान मुखिया सोने कुमार किस्कू ने कहा कि हमारे संथाल जनजाति […]

रंगरा सीएचसी में चिकित्सक की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के रंगरा सीएचसी में चिकित्सक की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत हो गई। इस संबंध में रंगरा ओपी क्षेत्र के कुमदपुर निवासी राहुल कुमार ने बताया कि पत्नी शिल्पी कुमारी को प्रसव पीड़ा होने पर 28 अप्रैल की रात में रंगरा सीएचसी में भर्ती करवाया गया था। सीएचसी में दो दिन रखने के बाद भी डिलवरी नहीं हुआ। सीएचसी में बीना परिजनों को बताए छोटी आपरेशन कर दिया। इसके पश्चात भी बच्चे की डिलवरी नहीं हो पाया। सीएचसी से भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया। बच्चा व उसकी मां को जान का खतरा देख कर निजी क्लिनिक में भर्ती करवा कर बच्चे की डिलवरी हुआ। बच्चा को एक घंटा शीशा में रखने के पश्चात रेफर कर दिया। भागलपुर में […]

प्रभार के उधेरबुन में लटका 17 बच्चों का भविष्य, नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय में ठोका ताला, हाल नवगछिया के मौधा टोला का

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत मौधा यादव टोला प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा के ध्वस्त व्यवस्था से तंग आकर ग्रामीणों ने विद्यालय में जरा ताला। विद्यालय में 1 अप्रैल से यहां पर तत्कालीन प्रभारी नीतू कुमारी ने बिना प्रभार दिए दूसरे स्कूल में प्रभार ले लिया, उसके बाद इस स्कूल की व्यवस्था प्रभारी के बिना पूरी तरह ध्वस्त हो गई। जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है । जहां कक्षा 5 में कुल 17 बच्चे हैं जिसको इस वर्ष दूसरे स्कूल में नामांकन लेना है लेकिन प्रभारी नहीं रहने के कारण विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो रहा है । जिस कारण बच्चो और उनके अभिभावक 10 दिनों से स्कूल का चक्कर काट रहे हैं । वही ग्रामीणों […]

अपनी पुस्तैनी जमीन विवाद में भटक रहे युवक नें आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी वार्ड नंबर 1 के निवासी मुन्ना सिंह पिता रघुनंदन सिंह ने नवगछिया एसपी नवगछिया एसडीपीओ नवगछियाअनुमंडल पदाधिकारी,नवगछिया अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है आवेदक मुन्ना ने बताया है कि वह अपने पैतृक संपत्ति जमीन की नापी के लिए अंचल कार्यालय नवगछिया में आवेदन दिया था। जिसका नापी सरकारी अमीन द्वारा किया गया । नापी में मोटा रकम लेकर सरकारी अमीन द्वारा गलत नापी रिपोर्ट देकर मुझसे अपना हक का हिस्सा से अलग कर दिया । वही मुन्ना ने बताया है कि वह गरीब परिवार से हैं उसकी पत्नी व मां का जेवर बिक्री कर अमीन फीस एवं बिहार सरकार लगान रसीद सहित […]

एसडीपीजीआरओ ने कदवा व बीडीओ ने ढोलबज्जा के विभिन्न सरकारी संस्थानों व योजनाओं की किया जांच ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: बुधवार को कहलगांव से जांच टीम के साथ आए एसडीपीजीआरओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने खैरपुर कदवा पंचायत व बीडीओ ने ढोलबज्जा पंचायत के विभिन्न सरकारी संस्थानों व योजनाओं की जांच की. खैरपुर कदवा के गोला टोला में पीएचईडी के द्वारा किए गए नल जल योजना, लक्ष्मीनियां के आंगनबाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र खैरपुर, जन वितरण प्रणाली की दुकान, मवि खैरपुर कदवा के चारदिवारी समेत मनरेगा योजना की जांच पड़ताल किया. उधर ढोलबज्जा पंचायत में बीडीओ ने हाईस्कूल जांच करते हुए गर्ल शौचालय खराब होने से बंद देख कर शिक्षकों पर भड़के. वहीं शिक्षक के कार्यालय में पंखा लगे और विद्यार्थियों के क्लासरूम में पंखे नहीं देख भी भड़क उठे. जहां व्यवस्था में सुधार करने को कहां गया. मवि लूरी […]

कोसी नदी में भैस को नहलाने के दौरान डूबने से अधेड़ की गयी जान // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया थाना क्षेत्र के मिल्की के पास कोसी नदी में भैस के नहलाने के दौरान डूबने से अधेड़ की मौत हो गई। मृतक धोबिनिया निवासी फासो यादव के पुत्र शिकारी यादव(55) हैं। बताया गया कि कोसी नदी में शिकारी यादव भैस को नहला रहे थे। इसी दौरान पांव फिसल जाने के कारण अधिक पानी में चले गए। डूबने से शिकारी यादव की मौत हो गई। स्थानीय गौताखोर की मदद से शव को पानी से निकाला गया। घटना की सूचना नवगछिया थाना की पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने नवगछिया अंचल सीओ से आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजे की मांग की है । DESK 04 […]