Category Archives: समस्या

नवगछिया : वार्ड 23 के हनुमान जी मंदिर से 3 अष्टधातु की मूर्ति की हुई चोरी // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के वार्ड 23 नयाटोला नवगछिया स्थित संस्कृत कॉलेज के निकट टीचर्स कॉलोनी स्थित हनुमान जी मंदिर में स्थापित अष्ट धातु से बने तीन मूर्ति की बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। चोरी हुई मूर्ति में भगवान शिव जी का दो शिवलिंग एवं माता पार्वती की प्रतिमा व अष्टधातु की शिवलिंग थी। मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि कल रामनवमी पर दिन में पूजा-अर्चना हुई थी। संध्या में मोहल्ले के लोगों ने ही सरकारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा अर्चना की थी। संध्या आरती के बाद लोग अपने अपने घर चले गए। सुबह जगने के बाद मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर से तीन मूर्ति गायब है। मंदिर में चोरी के बाद मोहल्ले के […]

SAVE AMAR CHAURASIA : धीरे धीरे अमर के किडनी ट्रांसप्लांट की राहें हो रही हैं आसान // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा मदद के लिये आये सामने, की लोगों से मदद की अपील परवत्ता के जदयू विधायक ने भी दिया हर संभव मदद का भरोसा ऋषव मिश्रा कृष्णा, मुख्य संपादक , जीएस न्यूज नवगछिया – धीरे धीरे तेतरी निवासी अमर की किडनी ट्रांसप्लांट की राहें आसान हो रही है. लेकिन अभी भी इस राह में कई अड़चनें हैं. किडनी डोनर मिल जाने के बाद भी ट्रांसप्लांट कराने में काफी पैसा खर्च होने की बात कही जा रही है तो दूसरी तरफ अमर के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. बुधवार को भागलपुर विधानसभा के कांग्रेसी विधायक अजीत शर्मा अमर के मदद के लिए सामने आए हैं. उन्होंने कहा है कि किडनी डोनर मिलने के बाद भी ट्रांसप्लांट […]

एक महीने में लूट की तीसरी घटना, लोगों में दहशत, गोपालपुर पुलिस के लिए चुनौती ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – पिछले तीस दिनों में तीसरी लूट की घटना दिन के उजाले में होने से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है. पाँच जनवरी को मुख्य सडक पर लतरा गाँव के जिओ कंपनी के मैनेजर से पाँच लाख रुपए, बाइक की चाभी व बैग बेखौफ अपराधियों ने सरेशाम लूट लिया था. पन्द्रह जनवरी की दोपहर को बंधन बैंक कर्मी से अभिया गाँव के निकट बेखौफ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. परन्तु अभी तक गोपालपुर पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है. हत्या के कई मामले गोसाईंगाँव के निकट नटवर यादव की हत्या, बारह शीट दियारा में किसान की गोली मारकर हत्या, धरहरा हाईस्कूल के निकट कृष्णा पंडित की हत्या हत्या कर शव को पेड से […]

नवगछिया : बीस पिस्टल के साथ दो अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया पुलिस ने जीरोमाइल से 20 पिस्टल के साथ दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर बेगुसराय जिले के पटेल चौक(स्थाई पता – हजरतगंज गली नंबर 3) निवासी सोनू आलम और मुंगेर जिले के कटरिया मुरली पट्टी निवासी अरविंद कुमार है. पुलिस ने दोनों से 20 पीस अर्धनिर्मित पिस्टल, 20 पीस बैरल (7.65 एमएम), .315 बोर की चार जिंदा कारतूस समेत ₹20,000 की नकदी और एक स्मार्ट फोन बरामद किया है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि बरामद किए गए पिस्तौल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है बस फिनिशिंग बांकी है. एसपी ने बताया कि पूछ ताछ के क्रम में दोनों तस्करों ने बताया कि पिस्टल […]

भागलपुर जिले के अफसरों की मिलीभगत से नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में चल रहा भ्रष्टाचार ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नए प्रभारी डॉ. वरुण को दी जिम्मेदारी, तो एक ही बैठक में खुली पोल, तत्काल सिविल सर्जन ने हटाया -बरसों से डटा लेखापाल अमित कुमार तबादले के बाद भी नहीं गया सुल्तानगंज सन्हौला के लेखापाल को जॉइन तक नहीं करने दिया रोगी कल्याण के पैसे से दौड़ने वाली दोनों गाड़ियों के लॉगबुक तक नहीं मिले नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार का बड़ा खेल खेला जा रहा है। करीब पौने दो साल से डटे अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डॉ. अरुण कुमार सिन्हा को विभाग ने 28 दिसंबर 2020 को पद से हटाया। नई जिम्मेदारी डॉ. वरुण कुमार को दी। डॉ. वरुण ने 2 जनवरी को पद संभाला और 4 जनवरी को ही जब बैठक […]

नवगछिया में बोली प्रेमिका – पति और बच्चें को छोड़ सकतें हैं पर प्रेमी को नहीं ||GS NEWS

DESK 040

राजेश भारती की रिपोर्ट ⚡प्रेमिका ने पति को छोड़ थामा प्रेमी का दामन⚡पति और बच्चा को छोड़ सकती हूँ प्रेमी को नहीं………. किसी ने सच कहा है कि प्यार कभी झुकता नहीं।प्यार तो होता है तो होता है या होता हीं नहीं ! रायपुर के गोरेलाल साह की पुत्री की शादी पाँच साल पूर्व भ्रमरपुर के सुमंजय साह के साथ हुआ था। दोनों ने एक बच्चे को भी जन्म दिया। इस बीच भ्रमरपुर के प्रीतम चौरसिया का सुमंजय के घर व्यवसाय के सिलसिले में आना जाना शुरू हुआ। आने जाने के क्रम में सुमंजय की पत्नी और प्रीतम की आँखें चार हो गई। दोनों में मिलना जुलना,मोबाइल पर बातें करना एक दिनचर्या बन गया था।जब पति को इसकी जानकारी हुई […]

भागलपुर में ज़ोर शोर से चल रहा गेसिंग का धंधा||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर में इन दिनों गेसिंग का धंधा जोर-शोर से जारी है, और अगर जल्द ही इस पर काबू नहीं पाया गया तो हजारों परिवारों की खुशहाली मातम में बदल जाएगी, दरअसल निम्न मध्यम वर्ग के लोगों को रातों-रात लखपति बनने का सपना दिखाकर उन्हें इस धंधे में फंसा जाता है, और धीरे धीरे लोग इसकी गिरफ्त में आ जाते हैं गेसिंग के धंधेबाज मुख्य रूप से दिहाडी मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले लोग, ऑटो चालक, टोटो चालक, रिक्शा चालक को अपना शिकार बनाते हैं, दरअसल लॉटरी के तरह होने वाले गेसिंग के धंधे में गरीब लोगों को 12 रुपया के टिकट के जगह 100 रुपैया दिए जाने का लोग दिया जाता है, अभी गेसिंग […]

नवगछिया में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन, बोले एसपी – जनता की समस्या को जानकर करेंगें सहयोग|| GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के मारवाड़ी विवाह भवन में रविवार को पुलिस पब्लिक के बीच जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नवगछिया के नए एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर भरत भूषण नवगछिया टाउन थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार, अवर निरीक्षक राजकुमार सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान नवगछिया नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, वाणिज्य परिषद के सचिव पवन कुमार सर्राफ, अजय रुंगटा, रामकुमार साहू सहित अन्य व्यवसायियों में कार्यक्रम में आए सभी पुलिस पदाधिकारियों का अभिनंदन व स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने क्रमशः शहर की समस्याओं से अवगत कराया. पवन कुमार सर्राफ ने नो एंट्री के कारण शहर में ई रिक्शा के प्रवेश नहीं होने से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया. […]

नवगछिया : कृषि कानून पर भाकपा माले ने किया आमसभा || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – रंगरा प्रखंड स्थित संत विनोबा हाई स्कूल मैदान तीनटंगा दियारा में भाकपा माले के बैनर तले आम सभा आयोजित किया गया.सभा की अध्यक्षता कामरेड महेंद्र मंडल और संचालन भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य रंगरा प्रभारी कामरेड पुरुषोत्तम दास ने संयुक्त रूप से किया. आम सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह तीनों कृषि कानून किसानों कॉरपोरेट घरानों का गुलाम बना देंगे. हमें आज तक एमएसपी नहीं मिला. भाकपा नेताओं ने कहा कि तीसरा कानून जमाखोरी को वेद बनाने का कानून 1955 में बने कानून आवश्यक वस्तु संरक्षण अधिनियम में संशोधन कर इस कानून को पूरी तरह से जमाखोरी के लायक बनाया गया. जब तक किसान विरोधी काला कानून को पूरी तरह से वापस नहीं […]