Category Archives: सावन

Noimg

अंतिम सोमवारी पर बाबा भोलेनाथ को जल अर्पण करने के लिए लाखों शिव भक्त भागलपुर से हुए रवाना ||GS NEWS

DESK 04 B0

सावन के पांचवें एवं अंतिम सोमवारी पर बाबा भोलेनाथ को जल अर्पण करने के लिए भागलपुर से लाखों शिव भक्त पैदल यात्रा पर निकले। भागलपुर के एस एम कॉलेज गंगा घाट, बरारी सीढ़ी घाट, जहाज घाट सहित कई अन्य घाटों से शिव भक्तों ने गंगाजल भरा। ये सभी भक्त बाबा बासुकीनाथ, जेठौर नाथ, और गोड्डा के शिव मंदिर सहित कई अन्य मंदिरों में बाबा भोलेनाथ पर जल अर्पण करेंगे। शिव भक्तों की सुविधा के लिए भागलपुर के विभिन्न संगठनों द्वारा सेवा शिविर लगाए गए, जहां भक्तों को ठंडा पानी, नींबू पानी, और फलों का वितरण किया गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, पुलिस प्रशासन ने हर प्रमुख चौक-चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया। DESK 04 B

सावन की तीसरी सोमवारी पर जगतपति नाथ महादेव का भव्य श्रृंगार पूजा,भजनों पर झूमे भक्त | | GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के जगतपति नाथ महादेव मंदिर, गोपाल गौशाला में सावन की तीसरी सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ के जगतपति महादेव रूप का भव्य श्रृंगार पूजन किया गया। सोमवार की देर रात तक पंडित अजीत पांडे बाबा द्वारा यजमान जगतपति नाथ महादेव के पुजारी रंजन बाबा द्वारा आयोजित इस पूजा में वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। मंदिर के पंडित रंजन बाबा ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन हुआ, जिसमें दूरदराज से आए कलाकारों ने भव्य प्रस्तुति दी। भजन संध्या में भक्तों को भगवान शिव की भक्ति में डुबो दिया। श्री श्री 108 श्री महा […]

Noimg

भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए मिथिलांचल से पहुंचे भक्त ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर: सावन का महीना न केवल भोलेनाथ के भक्तों के लिए खास होता है, बल्कि मिथिलांचल के लोगों के लिए भी अत्यंत प्रिय है, क्योंकि मिथिलांचल को भगवान भोलेनाथ का ससुराल माना जाता है। हर साल सावन के महीने में मिथिलांचल से बड़ी संख्या में शिव भक्त सुल्तानगंज पहुंचते हैं, जहां वे विशेष विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर गंगा जल भरते हैं और फिर कच्ची कांवरिया पथ के रास्ते से देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना होते हैं। इस वर्ष भी मिथिलांचल से लगभग 500 शिव भक्तों की एक टोली सुल्तानगंज पहुंची है। यह भक्तों की टोली अपने धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ अन्य कांवरियों की सेवा करते हुए देवघर तक की यात्रा करती है। मिथिलांचल के भक्तों […]

Noimg

सावन के तीसरे सोमवारी पर विधायक उम्मीदवार प्रेम सागर डब्लू यादव ने किया जलाभिषेक, क्षेत्रवासियों के लिए की सुख-समृद्धि की कामना ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया: नगर परिषद नवगछिया के सभापति प्रतिनिधि सह 153 गोपालपुर विधानसभा सीट से विधायक प्रत्याशी प्रेम सागर उर्फ़ डब्लू यादव ने नवगछिया के सुप्रसिद्ध जगतपति नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे जिन्होंने प्रेम सागर यादव के साथ पूजा-अर्चना में भाग लिया। डब्लू यादव ने जलाभिषेक के दौरान क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और उन्नति की कामना की। उन्होंने कहा, “मैं महादेव से प्रार्थना करता हूं कि हमारे क्षेत्र में हमेशा शांति और भाईचारा बना रहे। सभी लोग स्वस्थ और खुशहाल रहें।” इस मौके पर प्रेम सागर यादव ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, “मेरी प्राथमिकता है कि क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहूं। अगर मुझे जनता का […]

Noimg

मुहर्रम व आगामी श्रावणी मेला शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर बैठक आयोजित || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : मुहर्रम व आगामी श्रावणी मेला शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडल कार्यायल के सभागार में शांति समिति की बैठक किया. बैठक में विधि व्यवस्था व शांति को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. सभी पदाधिकारी को संवेदनशील व सचेत रहने के लिए कहा गया है. मुहर्रम को लेकर एक सौ स्थानों पर दंडाधिकारी को तैनात किया गया है| सभी पदाधिकारी को कहा गया हैं कि जिन जगहों पर आपकी प्रतिनियुक्ति हुई वहां पर समय से पूर्व एक जाकर स्थल को देख ले. जिन थानों में शांति समिति की बैठक अभी नहीं हुई उन थानाध्यक्षों से कहा गया कि शांति समिति की बैठक कर ले. गत वर्ष छोटी मोटी घटना को छोड़कर सभी जगहों पर शांति […]

Noimg

13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन || GS NEWS

AMBA0

ग्रामीणों को लोक अदालत में शामिल होने के लिए जागरूकता रथ के जरिए किया जाएगा जागरूक भागलपुर: 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर द्वारा कई मुद्दों पर बैठक की जा रही है। भागलपुर, सदर नवगछिया, कहलगांव, बांका और मुंगेर में लोग राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर अपने केस का निष्पादन कर सकें, इसके लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया। इस जागरूकता रथ को रवाना करते समय भागलपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एडीजे, सीजेएम, आरएम और जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर शाखा के सचिव ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही, राष्ट्रीय लोक अदालत में लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के […]

7 समुंदर पार कर England से Sultanaganj गंगा घाट पहुंची भोलेनाथ की Diwani रेबीका, करेंगी पैदल यात्रा

Barun Kumar Babul0

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर के सुलतानगंज मे सावन के पावन महीना में यु तो देश के कई हिस्सों सहित पड़ोसी देश नेपाल, भूटान से श्रद्धालू सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ धाम के गंगा घाट से जल भर कर देवघर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण करने जाते हैं. लेकिन इस सावन सात समंदर पार कर भगवान महादेव शिव कि महिमा से रूबरू होने इंग्लैंड से रेबीका सुल्तानगंज पहुंची. रेबीका इंग्लैंड में एक टीचर है. रेबीका इंग्लैंड में रह रहे भारतीय से 110 किलोमीटर पैदल कांवर यात्रा के बारे सुनी थी. तब रेबीका को इस पैदल यात्रा को करीब से देखने कि उत्सुकता हुई. जिसके बाद से वह सुल्तानगंज आने कि ठान ली. पैदल कांवर यात्रा देखने के लिए रेबीका ने भागलपुर के पनसल्ला निवासी […]

अब कांवरियों के लिए गीत गाकर ठुमका लगवाएंगे मास्टर साहब,मिली नई जिम्मेदारी || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बांका : गुरुजी को मिलने वाली ड्यूटी अक्सर चर्चा का विषय बनती है। जनगणना, मतगणना, पशुगणना अब उनका पुराना काम हो गया है। शराबी पकड़वाना, खुले में शौच वालों की निगरानी करना भी उनकी काम में शामिल हो चुका है। बांका जिला प्रशासन ने शिक्षकों को अब एक नई जिम्मेदारी सौंपी है। गुरुजी को श्रावणी मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले कांवरियों का मनोरंजन करना होगा। गुरुजी गायन और वादन के माध्यम से कांवरियों से नृत्य करवाएंगे, ताकि उनकी थकान कम हो सके। इसके लिए हाईस्कूल के दो दर्जन से अधिक संगीत शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। उनका आडिशन बुधवार को हुआ । इसके बाद शिक्षकों की टीम बनाकर उन्हें प्रशासन कांवरिया पथ पर भेजेगा। […]

सावन के पावन मास पर Naugachia का Sundram शुद्ध शाकाहारी रूप में, आइये काँवरिया के लिए भी है विशेष सुविधा

Barun Kumar Babul0

सावन का पावन मास गुरुवार 14 जुलाई से प्रारंभ हो गया है. 1 महीने तक चलने वाले इस सावन के पावन त्योहार पर नवगछिया का सुप्रसिद्ध व स्वाद में हमेशा आगे रहने वाला सुंदरम पूर्णरूपेण शुद्ध शाकाहारी रूप में आगंतुक के लिए तैयार है . इस बाबत सुंदरम के संचालक श्रीजीत सुंदरम ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पहली सावन के पूर्व आषाढ़ मास के पूर्णिमा से ही विशेष रूप से साफ़ सफाई एवं कई अन्य व्यवस्था को बदल दिया जाता है । कई तरह के बर्तन को भी अलग कर दिया जाता है । इसके बाद सुंदरम पूर्णरूपेण शाकाहारी रूप में सेवा के लिए तैयार रहता हैं । वही संचालक सुमित सुंदरम ने बताया कि नवगछिया एनएच 31 बस स्टैंड […]

मधुश्रावणी पूजा की हुई शुरुआत, लगातार 14 दिनों तक होनें वाले पूजा के बारे में जानें विस्तार से GS NEWS

PUJA JHA0

नवगछिया- सावन माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मौना पंचमी के नाम से जाना जाता है। यह शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। अमर सुहाग के लिए मिथिलांचल में नवविवाहिताओं का मधुश्रावणी पर्व शुक्रवार से प्रारंभ हो चुका है। यह सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को संपन्न होगा। जिन विवाहिताओं की शादी के बाद यह लोकपर्व पहली बार आता है, वे इसमें साविधि पूजन करती हैं। पूर्व दिवस पर गुरुवार को नवविवाहिताओं में पर्व को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। उन्होंने सुबह स्नान करने के बाद अरवा भोजन ग्रहण किया। नवविवाहित काजल झा बतातीं हैं कि पूजा के दौरान शिव-पार्वती से जुड़ी कथा सुनने का प्रावधान है। महिला पुरोहित द्वारा प्रतिदिन कथा सुनाई जाती है। एक दिन […]