Category Archives: सड़क दुर्घटना

Noimg

गनगनिया में ट्रैक्टर व टोटो में भीषण टक्कर होने पर चार लोग घायल, घायल में तीन महिला शामिल ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गनगनिया के पास ट्रैक्टर व टोटो में भीषण टक्कर होने पर टोटो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं| आनन फानन में ग्रामीणों ने घायल संजय पासवान, गुड़िया देवी, सुमित्रा देवी ,कुमकुम कुमारी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया है| डॉक्टर ने गंभीर देख संजय पासवान और गुड़िया देवी को भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया |बताते चले की टोटो सवार संजय पासवान, गुड़िया देवी, सुमित्रा देवी ,कुमकुम कुमारी खड़िया व बरोना से सुल्तानगंज विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए टोटो से आ रही थी |तभी गंनगनिया के पास ट्रैक्टर और टोटो में भीषण टक्कर होने पर यह हादसा हुई है| इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलने पर घटना […]

Noimg

विद्यालय से पढ़कर वापस लौट रही आठवीं की छात्रा को‌ बेलगाम ट्रक ने रौंदा, मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

आक्रोशित ग्रामीणों ने एन एच 31 सड़क मार्ग को किया जाम नवगछिया : कुर्सेला से नवगछीया की ओर‌ तेज‌ रफ्तार से जा रही बेलगाम ट्रक ने बीते गुरुवार की शाम विद्यालय से‌ पढ़कर अपने घर वापस लौट रही एक छात्रा को रौंद डाला। इस हृदय विदारक घटना में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छात्रा की पहचान रंगरा थाना क्षेत्र के सहौरा निवासी विरेंद्र यादव की 12 वर्षीय पुत्री सुनैना कुमारी के रूप में की गई है। घटना रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी पावर ग्रिड के समीप एन एच 31 सड़क मार्ग की है।सुनैना गांव के ही‌ स्कूल मध्य विद्यालय सहौरा गद्दी में आठवीं कक्षा में पढ़ती थी, जहां से वह पढ़कर वापस अपने घर लौट रही […]

Noimg

जगदीशपुर बेलगाम ट्रक ने महिला कुचला मौत, बच्चा समेत तीन घायल ||GS NEWS

DESK 04 B0

बाईपास थाना की ओर से नहीं रुक रही है ट्रक जॉकी जोकि घटना और दुर्घटना बराबर होते रहती है भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी मोड़ के पास भागलपुर-हसडीहा मुख्य सड़क पर ट्रक ने कुचला एक महिला की मौत हो गयी।जबकि उसपर सवार एक बच्चा और दो लोग घायल हो गया।मृतक महिला की पहचान बांका के धोरैया थाना क्षेत्र के ताहिरपुर गांव के संजय रजक की पत्नी सुमन देवी (32 वर्ष) के रूप में की गई है।महिला अपने पति ,देवर विकास रजक और पुत्र भवेश रजक( 5 वर्ष) के साथ एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागलपुर से घर जा रहीं थीं और ट्रक भी भागलपुर से आ रहा था भागलपुर ओर से ट्रक आ रहा था बांका की ओर जा […]

Noimg

ट्रैक्टर और टेम्पू की हुई टक्कर में नौ लोग गंभीर ||GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर के गोसाई गांव के समीप हुई घटना नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाई गांव के समीप मंगलवार की शाम यात्रियों से भरे टेंपो और अनियंत्रित ट्रैक्टर के टक्कर से टेंपो में सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए संध्या के समय घटना के बाद मौके पर अफरा तफ़री मच गई घायल लोग चीखने चिल्लाने लगे शोर सुनने के बाद स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे जहां स्थानीय लोगों के द्वारा सभी घायलों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया । जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। दुर्घटना में घायल हुए में कहलगांव के राजीव कुमार नेहा कुमारी परीक्षित पांडे, कलगीगंज कहलगांव की मीना देवी, बनिया वैसी के सुबोध रजक, काढ़ागोला की संजुला देवी और सुबोध चौधरी, […]

Noimg

यात्रियों से भरी बस और ट्रैक्टर की टक्कर में एक की मौत, आधे दर्जन लोग घायल ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : पूर्णिया से बेगूसराय जा रही तूफान डीलक्स यात्री बस और बालू लदे ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि इस घटना में आधे दर्जन लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। घटना बीते शुक्रवार की शाम के करीब 5:00 बजे रंगरा थाना क्षेत्र के हिमांशु पेट्रोल पंप एनएच 31 के समीप की है। मृत व्यक्ति की पहचान नवगछिया थाना क्षेत्र के मिल्की नवटोलिया गांव के (50 वर्षीय) वेदानंद मंडल, पिता चन्द्रदेव मंडल ट्रेक्टर चालक के रुप में की गई है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तूफान डीलक्स बस जो यात्रियों से भरी हुई थी पूर्णिया की तरफ से बेगूसराय जा रही थी। इसी क्रम में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 31 […]

Noimg

अज्ञात वाहन की ठोकर से अमरपुर की महिला की दर्दनाक मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

परबत्ता थाना क्षेत्र के टेक्नो मिशन स्कूल के समीप हुई घटना परिजनों को सांत्वना देनें अस्पताल पहुँचें समाजसेवी डब्लू यादव एवं पप्पू यादव नवगछिया : नवगछिया – भागलपुर संपर्क पथ पर टेक्नो मिशन के स्कूल के समीप अपने मायके कटिहार से भाई के साथ बाइक से अपने घर जा रही महिला को अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मार दिया गया । जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई । मृत महिला की पहचान बांका अमरपुर निवासी कृष्ण मोहन साह की पत्नी लवली कुमारी के रूप में हुई । परिजनों ने बताया कि महिला अपने भाई सूरज कुमार के साथ कटिहार रामपारा सिटी हॉस्पिटल के सामने से अपने घर जा रही थी वही संध्या के समय घटना घटी। घटना के […]

टोटो पलटने से किशोर की मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : पुलिस जिला नवगछिया के परबत्ता थाना अंतर्गत शंकरपुर गांव के मनोज यादव के 15 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार की मौत टोटो पलटने से घायल हो जाने के बाद इलाज के दौरान मायागंज में हो गया घटना के बाद घर में मातम का माहौल है घटना की जानकारी दर्शम पर्वत थाना अध्यक्ष को दिया गया जिसके बाद जांच किया जा रहा है पर बात थाना अध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि यहां पर जिस तरह से सूचना मिलकर बड़ी हलालपुर शिव मंदिर के पास सड़क पर खड़ा टोटो को रोशन कुमार एवं उसके एक साथी से के द्वारा चलाए जा रहा था टोटो और नियंत्रित होकर के पलट गया जिसके कारण तोतों के नीचे रोशन आ गया जिससे रौशनको […]

Noimg

मोटरसाइकिल को बचाने में ऑल्टो कार ट्रांसफार्मर के पोल से टकराई, नन्हे मासूम सहित दो गम्भीर रूप से घायल ||GS NEWS

DESK 04 B0

रंगरा ओपी के मुरली चौक के समीप की घटना नवगछिया के रंगरा ओपी के एन एच 31 मुरली चौक के समीप बीते शुक्रवार को एक ऑल्टो सुजुकी कार मोटरसाइकिल को बचाने में दुघर्टनाग्रस्त हो गई। कार पहले सड़क के किनारे एक पेड़ से फिर ट्रांसफार्मर के पोल से जा टकराई। जिससे पोल सहित ट्रांसफार्मर टूटकर नीचे गिर गया और कार बिजली की तार में फंस गई। इस दुर्घटना से गाड़ी में सवार मासूम बच्चा सहित दो अन्य व्यक्ति गाम्भीर रूप से घयाल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के समय बिजली नही थी जिससे तीनों की जान बच गई, नही तो तीनों की जलकर मौत हो सकती थी। घटना के बाद आसपास के लोगो ने रंगरा ओपी पुलीस के […]

Noimg

कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरो माइल व विक्रमशीला सेतु पहुँच पथ पर कार और मोटरसाइकिल के टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलो में नारायनपुर निवासी उमेश यादव के पुत्र आशीष कुमार उर्फ छोटू (35) और स्व जयकिशन पोद्दार के पुत्र संतोष पोद्दार (40) शामिल है। घायलो को स्थानीय लोगो द्वारा अनुमण्डल अस्प्ताल में भर्ती कराया गया जहां दोनो की स्थिति गंभीर होने के कारण प्रथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए. भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज मायागंज रेफर कर दिया गया। इस दुर्घटना में दोनो युवक का पैर टूट गया और शरीर पर क़ई जगह गंभीर चोटें आई है।घायल युवक ने दुर्घटना के बारे में बताया कि वे दोनो मोटरसायकिल […]