July 8, 2023
जगदीशपुर चौक पर हुआ बड़ा हादसा,तीन साल की मासूम बच्ची की मौत ||GS NEWS
DESK 04भागलपुर,जगदीशपुर थाना से महज 100 मीटर दूरी पर जगदीशपुर बाजार पर मोटर साइकिल और ट्रक की टक्कर में मोटर साइकिल पर सवार तीन वर्षीय मासूम की ट्रक के चक्के के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई।वही बच्ची की पहचान वादे हसनपुर के रहने वाले वकील मंडल की तीन वर्षीय पुत्री आयुषी कुमारी के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार वकील मंडल अपने घर वादे हसन पुर से भवानीपुर देशरी डीलर के, यहां फिंगर देने अपने पत्नी और बच्चों के साथ जा रहा था , इसी क्रम में आज जगदीशपुर बाजार पर ट्रक और मोटर साइकिल में टक्कर हो गई जिसके चलते मोटर साइकिल गिर गया और तीन वर्षीय आयुषी चक्के के नीचे आ गई जिसके चलते […]