March 19, 2023
नवगछिया कचहरी परिसर के पास असंतुलित हो कर गड्ढे में चली गयी कार, बाल बाल बचा चालक ||GS NEWS
DESK 04नवगछिया कचहरी परिसर के पास बस स्टैंड की ओर जा रही एक कार असंतुलित हो कर गड्ढे में चली गयी. इस घटना में कार का चालक बाल बाल बच गया. उसे आंशिक चोटें आयी हैं. कार में सिर्फ चालक के ही सवार होने की बात कही जा रही है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नवगछिया पुलिस को दी है. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है. DESK 04