Category Archives: सड़क दुर्घटना

एन एच 31 पर खड़ी ट्रक से टकरा कर मोटरसाइकिल सवार की मौत || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बुधवार को देर रात एनएच 31पर एक पेट्रोल पंप के समीप एक खड़ी ट्रक से टकरा कर एक बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतक बाइक सवार युवक की पहचान शिशु कुमार पिता प्रभाष कुंवर साकिन भ्रमरपुर वार्ड नंबर 13 के निवासी के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार शिशु एमआर का काम करता था. वह भागलपुर से अपने घर भ्रमरपुर आ रहा था. इसी दौरान ये सड़क हादसा हो गई. मृतक युवक का ससुराल मड़वा गांव में था. जैसे ही सड़क दुर्घटना की सूचना मिली मड़वा, भ्रमरपुर व जयरामपुर से बड़ी संख्या में परिजन जुट गये. परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो रहा था. उधर झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार, […]

Noimg

एनएच 31 पर बिजली कार्यालय के पास टोटो पलटने से 13 वर्षीय किशोर की मौत ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – गोपालपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बिजली कार्यालय के सामने रविवार सुबह एक टोटो के पलट जाने से टोटो पर सवार एक 13 वर्षीय किशोर सत्यम कुमार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया कालूचक वार्ड 14 निवासी कैलाश सिंह के 13 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में की गयी है. घटना के बाद टोटो का चालक टोटो लेकर मौके से भागने में सफल रहा. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की सहायता से अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचे किशोर के परिजनों ने शव की शिनाख्त की. गोपालपुर पुलिस ने किशोर के शव का पोस्टमार्टम करवा कर रविवार दोपहर तक परिजनों को सुपुर्द कर […]

Noimg

सड़क दुर्घटना में अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर,नवगछिया थाना क्षेत्र के पकड़ा गांव में 14 नंबर रोड पर अहले सुबह गोसाई गांव के रहने वाले हीरो ठाकुर के 50 वर्षीय पुत्र नरेश ठाकुर जो बोर्डर रोड संगठन के कर्मचारी थे उनकी मौत हो गई । मृतक की पहचान होते ही उनके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उन का रो रो कर बुरा हाल है , प्रत्येक दिन की तरह आज भी वह अहले सुबह गोसाईगांव से लगभग 4 बजे टहलने के लिए घर से निकले थे , दीपावली के बाद छुट्टी में घर आये थे, गौरतलब हो कि मृतक दो भाई थे ,दोनों बॉर्डर रोड संघठन में जॉब करते थे, बड़े भाई की मौत हो गयी है जिनके दो बच्चे है एक पुत्र आशिस कुमार […]

Noimg

सड़क हादसे में घायल झारखंड पुलिस जवान की मौत || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर प्रखण्ड के मकन्दपुर चौक पर सड़क दुर्घटना में घायल झारखंड पुलिस के जवान पप्पू कुमार यादव की मौत इलाा के दौरान हो गयी. मृतक जवान बाबू टोला कमलाकुण्ड का रहनेवाला था. जवान की मौत के बाद उसकी पत्नी रीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है.वह अपने पति के शव पर फुट फुट कर रो रही थी. पुलिस जवान झारखंड के ललमटिया में तैनात था.27 नवम्बर को उसकी दूसरी बेटी श्वेता की शादी थी.जिस कारण वह छुट्टी लेकर घर आया हुआ था.शादी के बाद तीन दिसम्बर को वह नवगछिया बाजार से पैदल मकन्दपुर चौक पार कर अपने घर बाबूटोला कमलाकुण्ड जा रहा था . इसी दौरान एक अनियंत्रित बेलोरो ने उसे जोरदार ठोकर मार दिया . जिसमें वह […]

बस की ठोकर से मोटर साईकिल सवार पति – पत्नी घायल || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकनपुर चौक के समीप सोमवार की दोपहर को मोटर साईकिल सवार पति पत्नी घायल हो गए। बताया जा रहा है को मकनपुर चौक पर दोपहर में जाम लगा हुआ था। उसी वक्त एक बस में बाइक सवार दंपत्ति को ठोकर मार दिया। जिसके वजह से मोटरसाइकिल पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हों गई। वहीं युवक को हल्की चोट आयी है। घायलों मे रुपौली थाना क्षेत्र के टोपरा निवासी मंटू शर्मा और उनकी पत्नी ममता देवी है। स्थानीय लोगो द्वारा दोनो को इलाज के नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। जहां महिला को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। DESK 04