Category Archives: सड़क दुर्घटना

ढोलबज्जा : दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, दूसरा घायल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा से मनीष कुमार की रिपोर्ट ढोलबज्जा: बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ श्रीपुर के पेट्रोल पंप समीप, सोमवार की सुबह दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में गिरकर जख्मी हुए एक बाइक सवार की मौत हो गई तो, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हैं. घायल बाइक चालक युवक बोड़वा टोला कदवा निवासी बबलू व पारो मिस्त्री के भांजे कोकाय कुमार हैं तो, वहीं दूसरा परबत्ता निवासी आशीष मंडल के पुत्र बिट्टू कुमार हैं. कोकाय कदवा से नवगछिया की ओर जा रहे थे तो बिट्टू नवगछिया जीरोमाइल से कदवा की ओर उल्टे साइड में काफी तेज रफ्तार से जा रहे थे. इसी बीच दोनों में टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों ने उठाकर दोनों घायलों को इलाज के लिए […]

नवगछिया: अनियंत्रित हाइवा के धक्के से लोजपा कार्यकर्ताओं का ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, छः कार्यकर्ता घायल,हाइवा का चालक गिरफ्तार

B BABUL0

– गोपालपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर शुभम धर्मकांटा के समीप एक अनियंत्रित हाइवा के धक्के से लोजपा कार्यकर्ताओं का ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. घटना में पांच लोजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. तीन घायलों का इलाज नवगछिया के एक निजी अस्पताल में कराया गया है जबकि दो घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. घायलों में नवगछिया थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी नागे भगत, रामनगीना भगत, शेख इस्लाम, गुड्डू पान वाला, शेख मुख्तार, सिंधिया मकंदपुर निवासी बद्री साह शामिल हैं. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके से भाग से चालक पीरपैंती परसबन्ना निवासी उदय गौस्वामी उर्फ लड्डू गौस्वामी को धर दबोचा है. चालक ने बताया कि एक […]

Noimg

नवगछिया : सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज दौरान मौत // GS NEWS

B BABUL0

नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर चौक के पास एनएच 31पर आठ अक्टूबर को हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी सदानंद यादव 58 वर्ष की इलाजे के दौरान मौत हो गई है. मालूम हो कि दुर्घटना के बाद सदानंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दुर्घटना के बाद उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया था. मायागंज अस्पताल में इलाज के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए सिलीगुड़ी रेफर दिया गया था. रेफर के बाद परिजनों के द्वारा उसे घर ला लिए थे. घर पर ही उसका इलाज चल रहा था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सदानंद यादव की मौत की सूचना मिलने पर […]

नवगछिया: रंगरा में देर रात हुए सड़क हादसे में मारे गए दो स्कार्पियो सवार की हुई पहचान,एक भजपा नेता अजीत पटेल के पिता रामदेव मंडल हैं तो दूसरा स्कार्पियो का है चालक

B BABUL0

रंगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 31 चौक से महज 50 गज की दूरी पर हुए स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच टक्कर में मारे गए दो स्कार्पियो सवार की पहचान कर ली गई है. मृतकों में एक नवगछिया के मनिया मोर निवासी भाजपा के जिला मंत्री अजीत पटेल के पिता रामदेव सिंह है तो दूसरा स्कार्पियो का चालक मनिया मोर निवासी मोहम्मद रिजवान है. जानकारी मिली है कि मनियामोर निवासी भाजपा नेता के पिता रामदेव मंडल के कटिहार निवासी समधी का निधन हो गया था. रामदेव मंडल उनके पार्थिव शरीर को देखने के लिए गए थे. जहां से लौटने के क्रम में रंगरा चौक से महज 50 गज की दूरी पर एक ट्रक ने स्कॉर्पियो में जबरदस्त धक्का दे मारा. जिसके बाद स्कार्पियो […]

नारायणपुर: बालू लदा हाइवा पलटा,पुलिस ने चालक को लिया हिरासत में GS NEWS

B BABUL0

नारायणपुर : भवानीपुर थाना से महज कुछ ही दुरी पर सघन मार्ग एन एच 31 नारायणपुर चौक पर शुक्रवार की दोपहर नवगछिया की और से तेज रफ्तार से महेशखूंट की और जा रही अनियंत्रित हाइवा चेक पोस्ट के पास बालू लदा हाइवा पलट गया. घटनास्थल पर कई दुकानदार ठेला लगाकर नास्ता की दुकान लगाते है यातायत का भीड़भाड़ वाला मुख्य मार्ग है जहॉ मधुरापुर बाजार सहित विभिन्न सरकारी संस्थान स्कूल कॉलेज जाने का सड़क था.बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बचे.कोई हताहत या जख्मी नहीं हुआ लेकिन भवानीपुर पुलिस द्वारा चालक को हिरासत में लेने का मामला प्रकाश में आया है. B BABUL

नवगछिया : अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी व आइसक्रीम ठेला में मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल

B BABUL0

नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा मोड़ के पास एनएच 31 पर अनियंत्रित ट्रक के चपेट में एक ऑटो के आ जाने से भगालपुर के छोटी खंजरपुर निवासी रामप्रकाशचंद्र चौधरी 42 वर्ष एवं आइसक्रीम विक्रेता नवगछिया थाना के कोरचक्का निवासी नारद सिंह 47 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के क्रम में भागलपुर के जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल में रामप्रकाशचंद्र की मौत हो जाने की सूचना मिली है. जानकारी मिली है कि ट्रक ने स्कूटी में धक्का मरते हुए आइसक्रीम वाले ठेला में धक्का दे मारा. इसके बाद नवगछिया पुलिस ने जीरो माइल के पास ओवरटेक कर ट्रक को जब्त कर लिया लेकिन ट्रक छोड़ कर चालक और खालसी भागने में सफल रहा. दुर्घटना में ऑटो पर दुर्घटना के बाद […]

 रंगरा: ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने सामने की टक्कर में चालक समेत  स्कार्पियो सवार दो लोगों की मौत GS NEWS

B BABUL0

रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा चौक से 500 गज की दूरी पर  एनएच 31 सड़क मार्ग पर शुक्रवार की देर रात्रि 8:30 के करीब BR -1GA-1959 नंबर की ट्रक और BR-10PB1910 नंबर की स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर हो गई. दोनों गाड़ियों की आमने-सामने की भिरंत के बाद दिल दहला देने वाली इस सड़क हादसे में स्कार्पियो के चालक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर इतना भीषण था कि पूरी स्कॉर्पियो के सामने के भाग का  परखच्चे उड़ गए.   ट्रक द्वारा स्कॉर्पियो में सीधे आमने सामने से टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो अपने विपरीत दिशा में मुड़ गई और 50 गज की दूरी पर सड़क किनारे लगे  रेलिंग में जाकर घुस गई. स्थिति […]

नवगछिया : विक्रमशिला पुल पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में मारा धक्का, शिक्षक की मौत

B BABUL0

परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल के पोल नवर 19 के पास हुए सड़क दुर्घटना इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी वार्ड नंबर 13 परबत्ता निवासी लक्ष्मीपुर उच्च विद्यालय इस्माईलपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार जलज 44 वर्ष की मौत हो गई है. दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुचीं परबत्ता पुलिस ने शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने दुर्घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दिया. सूचना मिलने पर मृतक के परिजन नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुचें. जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया. दुर्घटना के संदर्भ में पुलिस ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन द्वारा धक्का मार दिए जाने के […]

नारायणपुर: सड़क हादसे में एक की मौत एक जख्मी

B BABUL0

– भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर चौक के सत्संग भवन एन एच 31 पर सोमवार की अहले सुबह लगभग पॉच बजे घर से मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले चकरामी निवासी उदय मंडल 45 का अज्ञात वाहन के धक्का लगने से पानी भरे गढ्ढे में फैका गया. भाई साजन कुमार जख्मी हो गया.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घर से निकलकर दोनों एन एच के डिभाइडर के किनारे किनारे चल रहे थे नवगछिया की और से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने धक्का मारा जिससे गड्ढे में फेका गया भाई जख्मी होकर कराह रहा था .ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतक को गड्ढे से बाहर किया. जख्मी साजन व मृतक को पीएचसी […]