नवगछिया – कायाकल्प की टीम ने मंगलवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया है. टीम में कायाकल्प के डायरेक्टर जनरल जेपी सुकुमार, राज्य के कार्यक्रम पदाधिकारी (एचएसएसबी) राजेश कुमार और केयर इंडिया के राज्य स्तरीय पदाधिकारी (एनाईपीआई) मनीष कुमार शामिल थे.
निरीक्षण के बाद कायाकल्प के डायरेक्टर जनरल ने कहा कि अस्पताल में जो भी कमियां पाई गई है उससे यहां के प्रबंधक को अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि उनके अस्तर से भागलपुर जिले के 5 अस्पतालों का निरीक्षण कर मूल्यांकन करना है. जिस अस्पताल का सबसे अच्छा अंक आएगा उस अस्पताल को प्रोत्साहित किया जाएगा.
दूसरी तरफ जिन अस्पतालों में काफी कमियां पाई जाएंगी. वैसे अस्पतालों को अगले मूल्यांकन के लिए तैयार करवाया जाएगा. डायरेक्टर जनरल ने कहा कि अस्पताल में रोगियों के लिए बेहतरीन सुविधा हो और स्वस्थ भारत अभियान अपने लक्ष्य को हासिल करें. इसके लिए इस तरह का कार्यक्रम चलाया गया है.
निरीक्षण कार्यक्रम में नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के अस्पताल उपाधीक्षक अरुण कुमार सिन्हा और अस्पताल के प्रबंधक भी मौजूद थे.