

भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र में स्थित घंटाघर भगत सिंह चौक के पास एक सीमेंट कारोबारी के कार से 2 लाख रुपए से भरा बैग चोरी हो गया। घटना में कारोबारी अशोक भगत को बड़ा नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार, अशोक भगत कारोबार के सिलसिले में सीमेंट एजेंसी जा रहे थे। उसी दौरान, भगत सिंह चौक के पास बाइक सवार एक युवक ने उनकी कार रुकवाई और बताया कि कार से मोबिल गिर रही है। जैसे ही अशोक भगत कार से बाहर निकले, एक अन्य युवक ने मौका देख कर बैग में रखे 2 लाख रुपए लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है और आसपास के CCTV फुटेज की जांच कर रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, और लोग चोरी की घटनाओं के बढ़ने को लेकर चिंतित हैं।