


नवगछिया के साहू टोला मोहल्ला स्थित सीमेंट व्यवसायी सुनील कुमार गुप्ता से व्हाट्सएप पर ₹10 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी लत्तरा निवासी मुरारी कुमार यादव है. मुरारी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस्माइलपुर के भिट्ठा गांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस अवर निरीक्षक राजेश रंजन ने दल बल के साथ छापेमारी कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी मिली है कि रंगदारी लत्तरा के ही शातिर अपराधी राहुल कुमार यादव के नाम से मांगी गयी थी. नवगछिया पुलिस ने मामले में गिरफ्तार आरोपी से सघन पूछताछ की है और रंगदारी वसूल करने की मंशा रखने वाले अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.
