नवगछिया भागलपुर मार्ग पर जगतपुर के पास हुआ हादसा
भागलपुर से नवगछिया आने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर परवत्ता थाना क्षेत्र के होटल वैभव के समीप भागलपुर से अपने घर नवगछिया आ रहे स्कूटी पर सवार दो युवक को कंटेनर गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी और बाइक सवार युवा ट्रक के चपेट में आ गया। इस घटना के शिकार हुए एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया। मृतक युवक की पहचान नवगछिया थाना क्षेत्र के गौशाला रोड स्थित बाल भारती स्कूल के समीप स्वर्गीय राजेश प्रसाद साह के इकलौते पुत्र आयुष कुमार उर्फ मोनू के रूप में की गई है। दूसरा घायल युवक नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी निवासी शिक्षक उमाकांत प्रसाद का पुत्र विशाल कुमार है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल से जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज मायागंज रेफर कर दिया। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची परवत्ता पुलिस ने मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया स्थित अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया। साथ ही स्कूटी को टक्कर मारने वाले कंटेनर गाड़ी को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।
बताते चलें कि आयुष कुमार उर्फ मोनू के माता-पिता की भी मौत 1 वर्ष पूर्व हीं हो चुकी है। फिलहाल मोनू अपने चाचा अमित कुमार साह के साथ नवगछिया स्टेशन रोड स्थित चावल के होलसेल दुकान में रहकर उनका सहयोग करता था। घटना के बाद अनुमंडल अस्पताल में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं ।