गोपालपुर – थाना क्षेत्र के गोसाईंगांव में शुक्रवार की शाम को शिरो देवी की गोली मारकर हत्या के मामले में मृतका के सैंतीस वर्षीय पुत्र गोरेलाल यादव के फर्द बयान पर गोसाईंगांव के ही गुलशन कुमार पिता स्व सुबोध यादव, दिवांशु कुमार पिता प्रमोद यादव,कैलू यादव पिता प्रमोद यादव व प्रमोद यादव पिता स्व नागे यादव पर मामला दर्ज किया गया है.अपने बयान में गोरेलाल यादव ने बताया है कि मेरी मां शुक्रवार की संध्या 5.50बजे अनिल यादव की दुकान से सामान खरीद कर वापस अपने घर लौट रही थी और मैं उसी समय अपने घर से निकल कर गली में आया तो देखा कि.
मेरी मां को गुलशन कुमार यादव अपने घर के पास रोक कर कुछ बोल रहा है.परन्तु मेरी मां अपने घर की ओर बढती रही .इसी दौरान गुलशन कुमार यादव,दुकान कुमार, कैलू यादव व प्रमोद यादव मेरी मां के पीछे से आया और गुलशन यादव अपने पास रखे हथियार से मेरी मां के सर में पीछे से गोली मारकर कर घायल कर दिया और सभी गांव की ओर भाग गये.
गोरेलाल यादव ने अपने फर्द बयान में बताया कि हत्या का कारण दो वर्ष पूर्व नटवर यादव पिता नागे यादव की मृत्यु पोखर में हो गयी थी.इन लोगों को लगता था कि नटवर की हत्या मेरी मां ने ही करवाया था.स्व नटवर यादव इन लोगों का चाचा लगता है.
गोपालपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार मामला दर्ज कर अपराधियों की धर पकड हेतु लगातार छापेमारी किया जा रहा है.