नवगछिया : रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर चापर ढाला के समीप शनिवार की देर रात बारात आए दो युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. दोनो मृतक युवकों की पहचान राविवर को हुई है. मृतक दोनों पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के ओझा कुप्पा निवासी चंदन कुमार 25 वर्ष पिता स्व दिनेश महाल्दार एवं मोनू कुमार 26 वर्ष पिता माधव महाल्दार शामिल है. जानकारी के अनुसार मृतक मोनू के चचेरे भाई पिंटू कुमार की शादी रंगरा ओपी के साधुवा चापर गांव में थी.
मृतक दोनो युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर पिंटू की शादी में बारात आ रहे थे. देर रात सभी बारात साधुवा चापर गांव पहुच गए. दोनो युवक पीछे रह गए थे. रंगरा के चापर ढाला के पास पहुचने पर एक अज्ञात अनियंत्रित ट्रक ने उसकी मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया. दुर्घटना में दोनो की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. दुर्घटना के बाद इसकी सूचना रंगरा पुलिस को मिली. सूचना मिलने पर रंगरा पुलिस ने मौके पर पहुचीं और दोनो के शव को कब्जे में लेकर थाना लाया.
देर रात दुर्घटना के बाद शव की पहचान नहीं हो पाई थी. देर रात दुर्घटना होने के कारण बारात आए लोगों को भी दोनो युवको की मौत होने की जानकारी नहीं मिल पाई थी. राविवर की अहले सुबह जब साधुवा चापर में पिंटू का विवाह संपन्न हो गया तो परिजनों द्वारा मोनू और चंदन की खोज की जाने लगी. लेकिन उसका कोई आता पता नहीं चला. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा शनिवार की देर रात में हुए मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवकों की मौत होने की जानकारी बारात आए लोगो को दी गई.
लोगो ने बताया कि दोनो युवक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार थे. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके परिजन रंगरा थाना पहुचें. जहां उन्होंने दोनो मृतक युवक की पहचान की. मृतक दोनो युवक की पहचान के बाद रंगरा पुलिस ने दोनो के शव का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में करवाकर परिजनों को सौप दिया. इधर बरात आए दो युवकों की मौत हो जाने के बाद शादी का उत्साह पल भर में मातम में बदल गया.
एक साथ दो युवकों की मौत हो जाने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. इस घटना से साधुवा चापर गांव में भी मातमी सन्नाटा छा गया था. परिजनों ने बताया कि मृतक मोनू कुमार की शादी तीन वर्ष पहले हुई थी. उसे एक पुत्री भी है. जबकि चंदन कुमार की शादी अभी नहीं हुई थी. दुर्घटना में दो युवक की मौत के बाद से परिजन गहरे सदमे में है.