5
(2)

12 बज कर पांच मिनट पर हुई पहली चादरपोशी

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के मिल्की गांव स्थित दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलेह के मजार पर होने वाले सालाना उर्स मंगलवार/बुधवार रात 12 बजकर पांच मिनट पर बिहपुर के कायस्थ परिवार के द्वारा पहली चादरपोशी के साथ ही शुरू हो गया। इस अवसर मेला परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है। मेला में तरह-तरह के झूला, नौका, बैलून, तारामाची आदि मेले की खूबसूरती बढ़ा रहा है। झूला विशेषकर मेला में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेले में हर तरह के करीब पांच सौ से अधिक छोटे बड़े दुकान लगाई गई है। वही उर्स इंतेजामिया कमिटी के सदर मो अजमत अली, नायब सदर मो इरफान आलम, सचिव अबुल हसन, संयुक्त सचिव असद राही, कोषाध्यक्ष मो साहेब, मो सोहराब, मो जेनुल अंसारी,

मो गुलशन, मो निहाल, मो फुरकान आदी सदस्यों ने बताया कि उर्स के मौके पर हर वर्ष यहां अतंरराष्ट्रीय मेला लगता हैं। दाता के मजार पर की एक चुटकी मिट्टी से लोगों की सारी मुरादें पूरी होती हैं। मेले में कमिटी की ओर से बैच लगाकर वोलेंटियर बहाल किया गया हैं। मेले में आने वाले जायरीनों के लिए मेला परिसर के बाहर वाहनों को खड़ी करने व रहने के लिए जगह चिन्हित किए गए है। पेयजल व शौचालय का व्यवस्था भी किया गया है जिससे बाहर से पहूंचने वाले किसी जायरीनों को किसी प्रकार की परेशानी समस्या न हो। ज्ञात हो कि हर वर्ष उर्स के मौके पर अंतराष्ट्रीय मेला में आसपास के जिले सहित देश विदेशों से भी जायरीनों का जत्था दाता के दर पर चादरपोशी कर मन्नतें मांगते हैं। अनुमंडल प्रशासन की ओर से मेले में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है।

मेला में विधि व्यवस्था के लिए वोलेंटियर के अलावे महिला पुरूष पुलिस बलों की तैनाती जगह जगह की गई है। मेले में बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर, झंडापुर ओपी के एएसआई धर्मवीर कुमार सहित पुलिस प्रशासन की चौकस व्यवस्था की गई हैं। वहीं दाता के दर पर मंगलवार की सुबह से ही जियारिनों की भीड़ उमड़ पड़ी हैं।
इधर एनसच 31 पर खगरिया बेगूसराय आदि जगहों से पहुंचने वाले जायरीनो को महंत बाबा स्थान चौक पर रौशनी के अलावे ड्रम व पुलिस बलों की तैनाती की आवश्यकता है। महंत बाबा स्थान चौक एनएच 31 पर चौराहा होने के कारण वाहनों का दबाव अधिक रहता है जिससे सड़क दर्घटना का खतरा रहता है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: