बिहपुर : ठंड के मौसम में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है इस बाबत झंड़ापुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 महंत बाबा स्थान चौक पर गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने मरवा वार्ड संख्या 6 निवासी मुकेश चौधरी के चाय नाश्ते की दुकान में चोरी कर लिया. शुक्रवार सुबह दुकानदार मुकेश चौधरी जब दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान का गेट टूटा हुआ देखा. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान में रखा 6 किलो घी, 5 किलो पेरा, 25 पैकेट रजनीगंधा, 50 पैकेट सिगरेट, दर्जनो पैकेट गुटखा, 7 लीटर पेट्रोल और बक्से में रखा 17 सौ रूपीए नकद चोरी कर लिया है। दुकान में सिर्फ दूध ही बचा था. दुकानदार ने करीब 30 हजार रुपये की क्षति का अनुमान लगाया है. बताया कि चोर का एक जोड़ा चप्पल दुकान में मिला है. मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार मुकेश चौधरी ने झंड़ापुर ओपी में आवेंदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. मौके पर मौजूद दुकानदारों ने कहा, की छह माह पूर्व भी बेखौफ चोरों ने दुकानदार सुजीत चौधरी, पप्पू चौधरी, नीरज गुप्ता के दुकान में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. दुकानदारों ने कहा, महंत बाबा स्थान चौक पर कभी भी चौकीदार नही रहता है और न रात्री प्रहरी प्रतिनियुक्त है. सीसीटीवी कैमरा नही रहने के कारण चोर बेखौफ हो हर छह माह में चोरी की घटना करते हैं. दुकानदारों ने प्रशासन से इस चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है साथ ही रात्री प्रहरी या चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की मांग प्रशासन से की है ।
चाय नाश्ते की दुकान में की चोरी,थाने में केस ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर February 11, 2024Tags: Chai naste ki