


भागलपुर बबरगंज थाना क्षेत्र के चौधरीडीह महामदाबाद चैती दुर्गा मंदिर में नवमी के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन कहलगांव के बीजेपी विधायक पवन यादव के द्वारा किया गया। लेकिन विधायक जी के जाते ही मंच पर बार बालाओं के द्वारा नृत्य पेश किया जाने लगा। बंगाल से आई बार बालाएं कभी हिंदी गाने तो कभी भोजपुरी गानों पर रात भर ठुमके लगाती रही।

वही इस दौरान थाने की गाड़ी और पुलिस वाले भी वहां मौजूद रहे। लेकिन उन्होंने भी इस पर कोई आपत्ति नही की और रात भर बार बालाओं का डांस होता रहा। जबकि शांति समिति की बैठक में इस तरह के कार्यक्रम पर शक्ति से रोक की बात कही गई थी। लेकिन रात भर दर्शक बार बालाओं के डांस का मजा लेते नजर आए। अब देखने वाली बात है कि जिला प्रशासन और पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है।
