


नवगछिया के चैती दुर्गा मंदिर में वासंतिक नवरात्रि की धूम, अष्टमी पर हुआ भव्य पूजा-अर्चना, नवमी को होगा भव्य आयोजन
नवगछिया के शहीद टोला स्थित चैती दुर्गा मंदिर में वासंतिक नवरात्रि के अवसर पर धार्मिक आयोजनों का सिलसिला जारी है। सातवें दिन माता दुर्गा की प्रतिमा की विधिपूर्वक स्थापना की गई, और मंदिर परिसर में भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने माता दुर्गा की पूजा में भाग लिया और उनके दर्शन किए।

कमिटी के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने बताया कि शनिवार से मंदिर में भव्य मेला प्रारंभ हुआ , जो श्रद्धालुओं को विशेष आकर्षण का केंद्र बना । इस नवरात्रि पूजन महोत्सव के दौरान नवमी पूजा के दिन एक विशेष देवी जागरण का आयोजन भी किया जाएगा। माता दुर्गा की पूजा-अर्चना पंडित अजीत कुमार पांडेय द्वारा वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार की जा रही है, जिससे हर एक प्रक्रिया में श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना हुआ है।
अष्टमी के दिन मंदिर में भव्य पूजा अर्चना का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने अपनी श्रद्धा और भक्ति से माता को प्रसन्न करने का प्रयास किया। पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी उपस्थित थे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। मौके पर माता के भक्त पंडित अजीत पांडे ने बताया कि चैती माँ दुर्गा की अलौकिक शक्ति है पूरे नवगछिया नगर परिषद सहित भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखती है यही कारण है कि मंदिर में जुड़ने वाला हर कोई सदैव मां की आराधना में लीन रहता है और वह आगे बढ़ते रहता है मां हर कष्ट का निवारण करती है ।

नवमी के दिन होने वाले विशेष आयोजन को लेकर मंदिर के संरक्षक और अन्य समाजसेवी भी तैयार हैं। दसवीं तिथि को सुबह 10 बजे हवन का आयोजन किया जाएगा, जो धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस आयोजन में समाज के विभिन्न प्रतिष्ठित लोग भी शामिल होंगे । वहीं मौके पर कमिटी के अध्यक्ष संदीप कुमार, संरक्षक उप सभापति के प्रतिनिधि अजय प्रमोद यादव, डॉक्टर सम्पत राय, डॉक्टर गोपाल भारती, अशोक सिंह, अविनाश साह, और अन्य कई उपस्थित थे ।
