


नारायणपुर – भवानीपुर थाना में मंगलवार को चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सीओ अजय कुमार सरकार व भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह की अध्यक्षता में हुआ.जिसमें अश्लील गाने व उपद्रवी पर पैनी नजर रखने का निर्णय लिया गया. सीओ ने बताया कि 29 मार्च को रामजानकी ठाकुरबाड़ी में पूराना मूर्ति का विसर्जन और 30 मार्च को नया मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा व पूजा अर्चना होगा.

31 मार्च को रामनवमी का जुलूस व बेटलिफटिंग कार्यक्रम आयोजित होगा.नगरपारा में रामकथा महायज्ञ को लेकर 22 मार्च को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी. नगरपारा व महवागढ में 28 मार्च को प्रतिमा स्थापित होगा.नगरपारा में 31मार्च को प्रतिमा विसर्जन और महवागढ में एक अप्रैल को प्रतिमा विसर्जन होगा.

29 से 31 मार्च तक महवागढ में राज्य स्तरीय बाॅलीबाॅल प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. नगरपारा में 22 मार्च से 30 मार्च तक प्रवचन व रासलीला का आयोजन होगा.मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव, मुखिया नीतिश कुमार, पवन सिंह, भवेश शर्मा, केदार शर्मा, रणजीत गुप्ता, मासूम राशीद , विजय पोद्दार, उदय, सरपंच अमित कुमार शर्मा, मो. अब्दुल रहमान, मो. हैदर अली सहित अन्य लोग मौजूद थे.
