निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,चैती नवरात्र का आज नौवां दिन मां सिद्धिदात्री के रूप में मां दुर्गा की पूजा की गई। सभी मंदिरों के पंडालों में शक्ति स्वरूपा मां जगदंबा का पूजन उत्सव शांति व सौहार्द के साथ किया गया। वही भव्य पंडाल ,तोरण द्वार ,रंग-बिरंगे फूलों से मंदिरों की सजावट , आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध व शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी। हर मंदिरों के आसपास सुरक्षा हेतु प्रशासन के लोग भी मौजूद थे।हर
जगह मंदिरों व पंडालों में पूरे नेम निष्ठा से मां की पूजा हुई। आज हवन के बाद कुंवारी कन्याओं को जिमाने का नेम होता है ।हर मंदिर प्रांगण व घरों में हवन के बाद कुंवारी कन्याओं को जिमाने का कार्य किया गया। साथ ही साथ कोरोना महामारी के दो साल बाद यह पूजा मूर्ति पूजन के रूप में इस बार की गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिरो में पूजा अर्चना करते दिखे। सभी पंडालों को रंगीन रोशनीयों से सजाया गया था।