निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,चैत्र नवरात्र का आरंभ होते ही शनिवार को कलश स्थापना के साथ दुर्गासप्तशती के पाठ से शहर गूंजने लगा है. सुबह से ही मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए भक्तों की कतार लगनी शुरु हो गई और जयकारों से गूंजने लगे हैं. चैत्र नवरात्रि के पर्व में नियम और अनुशासन का विशेष महत्व बताया गया है.
ऐसी मान्यता है कि नियमों का पालन कर और विधि-विधान से पूजा करने पर मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है. श्रद्धालु नौ दिनों तक नवरात्रि का व्रत करेंगे करेंगे मां दुर्गा की पूजा अर्चना भी करेंगे. आज प्रथम दिवस पर मां शैलपुत्री का पूजा अर्चना लोगों ने पूरे निष्ठा और विधि विधान से किया आज की विशेष पूजा की शुरुआत पंचांग पूजा ,मंडप पूजन और अग्नि पूजन से प्रारंभ होता है ।