नवगछिया : केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान संगठनों के संयुक्त राष्ट्र व्यापी चक्काजाम कार्यक्रम के तहत शनिवार को होने वाले चक्का जाम को लेकर नवगछिया अनुमंडल प्रशासन स्तर से तैयारी पूरी कर ली गई है. नवगछिया अनुमंडल प्रशासन स्तर से चक्का जाम को लेकर सात स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.
पुलिस जिले के सतीश नगर चौक बिहपुर चौक, बिहपुर चौक से बगड़ी चौक, बगड़ी चौक से तेतरी जीरो माईल, कदवा से तेतरी जीरोमाइल होते हुए टेक्नोमिशन जगतपुर चौक, टेक्नोमिशन से जहान्वी चौक, मकनपुर चौक से मदरौनी चौक एवं मदरौनी चौक से कुर्सेला सीमांत तक के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने प्रतिनियुक्ति क्षेत्र में चक्का जाम के दौरान आवागमन अवरुद्ध ना हो यह सुनिश्चित करेंगे. चक्का जाम के कारण आवश्यक सामग्री और तथा जनहित से जुड़े किसी भी मामले में यदि प्रदर्शनकारियों द्वारा अवरोध पैदा किया जाता है तो ऐसी स्थिति में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.