


नवगछिया – खरीक के चकमैदा ढ़ाला के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर किये गये लूट कांड मामले में पुलिस ने एक आरोपी को लूटे गये बैग के साथ नवगछिया के जीरो माइल से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया निवासी रामप्रवेश उर्फ छोटू मंडल है. जानकारी मिली है कि मंगलवार को देर शाम अपरोधियों ने हथियार के बल पर लूट पाट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल और एक टैब और 25 हजार की नगदी की छिनतई कर ली थी. गिरफ्तार आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.
