

नारायणपुर – प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के चकरामी गॉव की छात्रा को दरभंगा जिला के उजानी गांव के युवक राजकुमार चौपाल उर्फ राजाबाबू से इंस्टाग्राम पर छः माह पूर्व प्यार हुआ था। प्यार होने पर उसने सोमवार को प्रेमिका के घर पर पहुंचकर शादी का ऐलान किया तो ग्रामीणों ने विश्वकर्मा मंदिर में शादी करवा दिया। प्रेमी राजा बाबू अपने दोस्त जीतन चौपाल के साथ शादी करने के लिए प्रेमिका के घर रविवार को चकरामी पहुंचा था। ग्रामीणों के हंगामा पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने कहा प्रेम विवाह में सामाजिक स्तर पर दोनों पक्ष के अभिभावक की सहमति अनिवार्य बताया था। जिसको लेकर मंगलवार को प्रेमी राजा बाबू चौपाल का अभिभावक चकरामी गांव पहुंचा और युवक एवं युवती के दोनों पक्ष की लिखित सहमति पर प्रेमिका को नारायणपुर के चकरामी से दुल्हन बनाकर पत्नी के तौर पर युवक अपने परिजन के साथ प्रेमी दरभंगा ले गया।