


नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र में रामूचक बलाहा में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मुकाबला बलाहा और चकरामी के बीच खेला गया. चकरामी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 122 रन बनाए वहीं बलाहा की टीम 10 ओवर में सभी विकेट खोकर कर 110 रन ही बना पाए. मुख्य अतिथि चितरंजन सिंह कुशवाहा ने विजेता टीम को ट्रॉफी देते हुए सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना किया. इस दौरान हर समय सभी खिलाड़ियों को सहयोग की बात कही. मैन ऑफ द मैच चकरामी टीम के बमबम कुमार को दिया गया.मौके पर राजू,जितेन्द्र सिंह,मनीष यादव, अंकुश राज, नीतीश, संजय, चंदन सहित अन्य उपस्थित थें.
