


नवगछिया : स्थानीय बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा नवगछिया स्टेशन पर मंगलवार को स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान नवगछिया स्टेशन परिसर में सफाई कार्यक्रम भी किया गया.

साथ ही यात्रियों को अपने आसपास एवं स्टेशन परिसर में साफ सफाई रखने की सलाह दी गई. मौके पर स्टेशन के स्वच्छता निरीक्षक सतीश कुमार चंद्रा तथा बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज के एनएसएस सहयोगी राजेश कानोड़िया एवं एनएसएस के दर्जनों छात्र शामिल थे.
