भागलपुर : चालकों पर लगाए गए कानून लागू करने को लेकर भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग बाईपास टीओपी जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहले पिस्ता चौक फिर जमनी चौक खीरीबांध पेट्रोल पंप के समीप बाबूपुर मोड़ कहलगांव नवगछिया में चालकों ने करीब 3 घंटों तक रोड को जाम कर दिया। यहां तक की एंबुलेंस को भी जाने का रास्ता नहीं दिया गया । वहीं इसकी सूचना थाने को दी गई पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद समझा बुझा कर जाम को हटाया । वहीं मौक़े पर मौजूद चालकों का कहना था कि हमलोग गरीब हैं ₹10000 से ₹15000 महीना किसी तरह कमाते हैं और अपने घर का भरण पोषण करते हैं अगर यह कानून लागू कर दिया जाएगा तो या तो हम लोगों को 7 साल जेल में रहना होगा नहीं तो 10 लाख रुपया जुर्माना देना पड़ेगा आखिर हम लोग इतनी मोटी रकम कहां से लाएंगे इसलिए इस कानून को वापस किया जाए।
अगर सरकारी कानून को वापस नहीं लेती है तो हम लोग और उग्र आंदोलन करेंगे ।
चालकों पर लगाए गए कानून वापस लेने की मांग को लेकर चालकों ने घंटों किया सड़क जाम ||GS NEWS
बिहार भागलपुर January 2, 2024Tags: Chalkon pr