मोबाइल चोरी का आरोप ले लिया बड़ा रूप,जिलाधिकारी व एसएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर किया शांति बहाल
रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर।भागलपुर, ततारपुर थाना अंतर्गत नौआटोली परबत्ती के एक हॉस्टल से मोबाइल चोरी की घटना ने ले लिया बड़ा रूप। दो पक्षों में जमकर मारपीट व पथराव शुरू हो गए। दोनों पक्षों के कई लोग घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि जिस लॉज में मोबाइल चोरी हुई है उस लॉज के लड़के बिना पुलिस को बताएं कुछ स्थानीय लड़कों को लेकर अपने स्तर से मोबाइल खोजबीन प्रक्रिया चालू कर दिया । इसी बीच हाथापाई होते होते दो पक्षों की लड़ाई बड़ा रूप लेने लगा। तलवार चाकू व जमकर पथराव भी हुए।
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी बाबूराम घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराया और शांति व सौहार्द कायम रखने की बात कही। संवेदनशील स्थिति को देखते हुए तत्काल पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि छोटी सी घटना है इसे दूसरे घटने से ना जोड़ा जाए। अनुसंधान चल रहा है। दोषियों पर जल्द कार्रवाई होगी।वहीं एसएसपी ने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ लगातार शांति समिति की बैठक कर होली व शब ए बारात को शांति ढंग से मनाने की भी अपील की जा रही है। इस घटना की जांच में पुलीस जुट गई है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। एसएसपी ने भी लोगों से शांति व सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की।