मनीष कुमार मौर्य
ढोलबज्जा: बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ खैरपुर कदवा समीप, मंगलवार को करीब 10:00 बजे नवगछिया जीरोमाइल की ओर जा रही एक टेंपो फोरलेन की रेलिंग से टकरा कर पलट गई. टेंपो पलटने से उस पर सवार मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत गरैया गांव निवासी विसुनदेव यादव के पुत्र मनोज यादव (45) के पंजरे में रॉड धंसने, बायां पैर व हाथ टूटने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
घटना की सूचना मिलते हीं स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने मनोज को उठा कर ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले गए. जहां चिकित्सकों ने उपचार कर मनोज को खून की जरूरत बता मायागंज रेफर कर दिया. जहां चिकित्सक अभी देख-रेख हीं कर रहे थे. तब तक मनोज यादव की दम टूट गई.
टेंपो पर बैठे गरैया के हीं हाकिम साह की पत्नी की घूठने व बेटे प्रिंस के माथे पर भी चोट लगी है. दोनों के इलाज स्थानीय चिकित्सकों से करायी जा रही है. परिजनों ने बताया कि- मनोज यादव अपनी पत्नी कई दिनों से बीमार चल रही है. उसी की दवाई लाने टेंपो पर सवार होकर मनोज नवगछिया जा रहे थे. जैसे हीं टेंपो खैरपुर कदवा से आगे बढे कि चालक ने दोनों हाथ से स्टेरिंग छोड़ खैनी खाने लगा.
इसी बीच टेंपो फोरलेन सड़क की रेलिंग से टकरा कर पलट गई. जिससे यह हादसा हुई. घटना के बाद वही गांव वाले ने टेंपों समेत चालक को अपने गिरफ्त में कर रखा है. चालक कदवा ओपी थाना क्षेत्र के गोला टोला कदवा निवासी अर्जुन राम के बेटे चौहान राम बताया जा रहा है. उधर बीमार पत्नी किरण देवी की इलाज चल रही थी.
पिता के मौत की खबर सुन बेटी मनीषा की रो-रोकर बुरा हाल थी. वह बार-बार बेसुध हो जा रही थी. ज्ञात हो कि मनोज यादव को एक 12वर्षीय पुत्र मिष्टू कुमार व पांच बेटी में एक शादीशुदा हैं. किसी तरह मेहनत मजदूरी कर मनोज अपने सभी परिवार का भरण-पोषण करता था.
घटना के बाद परिजनों ने देर शाम कदवा थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष हरिशंकर कश्यप ने बताया कि- बुधवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी जायेगी.